मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news seeing 10 feet tall crocodile in the house there was a stir rescuing and left in safe mukkha fall

Sonbhadra News : मकान में 10 फीट लंबा मगरमच्छ देखकर मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर सुरक्षित मुक्खा फाल में छोड़ दिया गया.

घर में 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीऔर ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया।

sonbhadra

11:24 AM, Sep 28, 2025

Share:

Sonbhadra News : मकान में 10 फीट लंबा मगरमच्छ देखकर मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर सुरक्षित मुक्खा फाल में छोड़ दिया गया.
logo

मगरमच्छ मिलने की सूचना पर बड़ी तादाद में ग्रामीण हुए इकट्ठा।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव में शनिवार शाम एक किसान के घर में 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन और घोरावल वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय को दी गई। सूचना मिलते ही वन दरोगा राजन मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम में देवेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश पाल, ओमप्रकाश विश्वकर्मा और भैरव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि यह 10 फीट लंबा नर मगरमच्छ भोजन और पानी की तलाश में गांव में आ गया था। मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर मुक्खा फाल में छोड़ दिया गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.