Sonbhadra News : मकान में 10 फीट लंबा मगरमच्छ देखकर मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर सुरक्षित मुक्खा फाल में छोड़ दिया गया.
घर में 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीऔर ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया।
sonbhadra
11:24 AM, Sep 28, 2025
Share:


मगरमच्छ मिलने की सूचना पर बड़ी तादाद में ग्रामीण हुए इकट्ठा।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव में शनिवार शाम एक किसान के घर में 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन और घोरावल वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय को दी गई। सूचना मिलते ही वन दरोगा राजन मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम में देवेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश पाल, ओमप्रकाश विश्वकर्मा और भैरव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि यह 10 फीट लंबा नर मगरमच्छ भोजन और पानी की तलाश में गांव में आ गया था। मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर मुक्खा फाल में छोड़ दिया गया है।
