Sonbhadra News: मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल और एमएमडीपी पर गोष्ठी, लिम्फोडिमा रोगियों की देखभाल के तरीकों पर भी हुई चर्चा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मलेरियल ड्रग प्रोटोकॉल और एमएमडीपी विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की।
sonbhadra
9:03 PM, Dec 29, 2025
Share:


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मलेरिया ड्रग पॉलिसी सहित एक बैनर का अनावरण किया।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मलेरियल ड्रग प्रोटोकॉल और एमएमडीपी विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की। गोष्ठी में पाथ की रीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ. ओजस्वनी ने मलेरिया उपचार पर विस्तार से चर्चा की। मलेरिया पी.वी. और पी.एफ. की ड्रग पॉलिसी को पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा किया गया। बता दे कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मलेरिया ड्रग पॉलिसी सहित एक बैनर का अनावरण किया। उन्होंने सभी ब्लॉकों के मेडिकल अधिकारियों को मलेरिया ड्रग पॉलिसी के बैनर वितरित किए। वही फाइलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पाथ के डी.सी. अजनी द्विवेदी ने एमएमडीपी प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में लिम्फोडिमा रोगियों को एमएमडीपी किट (बाल्टी, टब, मग्गा, तौलिया, साबुन और एंटीफंगल क्रीम) के वितरण की जानकारी दी गई। लिम्फोडिमा रोगियों की देखभाल करने और उन्हें व्यायाम कराने के तरीकों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वी.बी.डी.) प्रेमनाथ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। गोष्ठी में जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी, समस्त बी.सी.पी.एम., ब्लॉक एल.टी., मेडिकल ऑफिसर, जी.सी.पी.सी.आई. के शिवम पांडेय और अन्य उपस्थित रहे।
