मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news shaktinagar police got big success wanted accused of swarna bhushan robbery case arrested

Sonbhadra News: शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्वर्णा भूषण लूट कांड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार.

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शक्तिनगर पुलिस को लूट के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए आभूषण और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

sonbhadra

4:54 PM, Dec 21, 2025

Share:

Sonbhadra News: शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्वर्णा भूषण लूट कांड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार.
logo

15 नवंबर को ज्वेलर्स से लूट की घटना में शामिल था आरोपी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शक्तिनगर पुलिस को लूट के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए आभूषण और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी 21 दिसंबर 2025 को सुबह 06:50 बजे मुखबिर की सूचना पर कोटा बोट प्वाइंट तिराहा से हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 19 वर्षीय रोहित पुत्र राजेश राम निवासी बस स्टैंड काली मंदिर, शक्तिनगर, सोनभद्र के रूप में हुई। बता दे कि आरोपी थाना शक्तिनगर में पंजीकृत मुअ.सं–191/2025 से संबंधित लूट के अभियोग में वांछित था। पुलिस ने रोहित के पास से लूटे गए आभूषण बरामद किए। इनमें 6 चांदी की पायल, 9 चांदी की बिछिया, हनुमान जी छाप का 1 चांदी का लॉकेट, बच्चों के हाथ का 1 चांदी का कंगन और एक लाल रंग का ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन शामिल है। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 रुपये आंकी गईं है। पूछताछ में अभियुक्त रोहित ने बताया कि 15 नवंबर 2025 को बस स्टैंड काली मंदिर, शक्तिनगर क्षेत्र में एक सोनार से हुई लूट की घटना में ये आभूषण उसके हिस्से में आए थे। उसने यह घटना अपने साथियों रोशन, साजन और सोनू के साथ मिलकर अंजाम दी थी। रोहित ने सोनार की दुकान बंद होने के बाद उसके घर जाने की जानकारी अपने मोबाइल फोन से साथियों को दी थी, जिसके बाद उसके साथियों ने असलहे के बल पर सोनार से आभूषणों से भरा बैग लूट लिया था। घटना के बाद सभी आरोपी पैदल गली मार्ग से अपने-अपने घर चले गए थे। रोहित ने यह भी बताया कि उसके साथी रोशन और सोनू ने 29 नवंबर 2025 को नगर उटारी, जिला गढ़वा में भी इसी तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें गोली चलने की बात भी सामने आई है। बरामद माल को अभियुक्त बेचने की फिराक में था। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. कमल नयन दूबे, थानाध्यक्ष शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

विज्ञापन

2. उ.नि. जितेन्द्र सरोज, चौकी प्रभारी बीना थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

3. का. राम जी, चौकी बीना थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

4. का. अक्षय कुमार यादव, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.