मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news shopkeeper beaten up for demanding money for food police swung into action after cctv footage surfaced

Sonbhadra News: चखना के पैसे मांगने पर दुकानदार को पीटा, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस.

चखना के पैसे मांगने पर एक दुकानदार को कुछ युवकों ने लात-घूंसों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। यह घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली में 11 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे हुई। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

sonbhadra

7:57 PM, Dec 14, 2025

Share:

Sonbhadra News: चखना के पैसे मांगने पर दुकानदार को पीटा, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस.
logo

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली में 11 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे की घटना।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

चखना के पैसे मांगने पर एक दुकानदार को कुछ युवकों ने लात-घूंसों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। यह घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली में 11 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे हुई। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक दुकानदार को लात मारने के बाद रॉड से पीट रहे हैं। इस हमले में दुकानदार अजय सोनकर का दांत टूट गया और दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शुरुआत में पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। हालांकि, घटना के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।दुकानदार के अनुसार, युवकों ने उसकी दुकान के बगल स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान से शराब ली और उसकी दुकान से चखना लिया। जब उसने पैसे मांगे तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित दुकानदार और उसके परिजनों ने यह भी बताया कि मनबढ़ युवकों द्वारा उन्हें प्रतिदिन धमकी दी जा रही है। इस संबंध में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने जानकारी दी कि 11 दिसंबर को चण्डी तिराहा के पास एक दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया था। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, नन्हकू के बेटे अजय सोनकर की चण्डी होटल से आगे बभनौली में पानी और अंडे की दुकान है। 11 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे संदीप सिंह और उसके कई साथी दुकान पर आए। उन्होंने अंडे और पानी लिया। जब अजय ने पैसे मांगे तो चारों गाली-गलौज करने लगे और लात-घूंसों व थप्पड़ों से पीटकर उसे जमीन पर पटक दिया। इस मारपीट में लड़के का दांत टूट गया व दाहिना हाथ भी फैक्चर हो गया। इस घटना की शिकायत दर्ज कराने गए कोतवाली गया तो पुलिस पहले तो आनाकानी करने लगी लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज होने की बात बताया गया तब जाकर उसकी एफआईआर दर्ज कराया गया। वही अब मनबढ़ युवको द्वारा आये दिन परिवार के लोग को धमकी दे रहे है। इस मामले ने पुलिस ने 12 दिसम्बर को बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351, 117(2), 3(2) (VA) व 3 (1) द के तहत सन्दीप सिंह पुत्र अज्ञात और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार- इस सम्बंध में रावर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि 11 दिसम्बर को चण्डी तिराहा का आसपास एक दुकानदार से युवको द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था जिसमे दोनो पक्षो की तरफ से एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.