मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news shri ram janmabhoomi pilgrimage area ayodhya temple flag hoisting program sandeep gupta became the state head of kashi province

Sonbhadra News: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम काशी प्रान्त के प्रान्त प्रमुख बने संदीप गुप्ता.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या कार्यसेवक पुरम की बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र के द्वारा आगामी 25 नवम्बर को अयोध्या मे होने वाले भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम के काशी प्रान्त का प्रान्त प्रमुख बजरंग दल के प्रान्त सह संयोजक संदीप गुप्ता को बनाया गया।

sonbhadra

3:17 PM, Nov 19, 2025

Share:

Sonbhadra News: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम काशी प्रान्त के प्रान्त प्रमुख बने संदीप गुप्ता.
logo

काशी प्रांत के समस्त कार्यकर्ता हर्षोल्लास से शुभकामनाएं दी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या कार्यसेवक पुरम की बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र के द्वारा आगामी 25 नवम्बर को अयोध्या मे होने वाले भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम के काशी प्रान्त का प्रान्त प्रमुख बजरंग दल के प्रान्त सह संयोजक संदीप गुप्ता को बनाया गया।

आप सभी ज्ञात हो कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे नगर प्रमुख की भूमिका मे दो माह की सेवा दे चुके है। संदीप गुप्ता संगठन के कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक संरचना व कार्यपालन में तत्परता से हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं इसी क्रम में अयोध्या में आगामी 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह के मुख्य शिखर की ऊंचाई 160 फीट है। इसके ऊपर लगाए गए ऊंचे ध्वज-दंड को मिलाकर ध्वज जमीन से लगभग 191 फीट की ऊंचाई पर फहराया जाएगा।

Img

ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि ध्वज केसरिया रंग का होगा, जिस पर सूर्य का चिन्ह अंकित रहेगा। सूर्य के मध्य में 'ॐ' लिखा होगा जो परमात्मा का प्रथम उच्चारण है। ध्वजारोहण कार्यक्रम के काशी प्रान्त का प्रान्त प्रमुख संदीप गुप्ता को बनाए जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौधिक प्रमुख अनिल त्रिपाठी, विहिप बीजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख संतोष गुप्ता, सुशिल सोनी, पंकज चौबे के साथ काशी प्रांत के समस्त कार्यकर्ता हर्षोल्लास से शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.