मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news skill and efficiency identification program under girls empowerment campaign

Sonbhadra News: बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत कौशल एवं दक्षता पहचान कार्यक्रम.

एनटीपीसी रिहंद सीएसआर द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत कौशल एवं दक्षता पहचान कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एपटेक लिमिटेड दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने बालिकाओं की काउन्सलिंग करते हुये उनका डीएमआईटी एवं साइकोमेट्रिक परीक्षण किया।

sonbhadra

7:34 PM, Sep 22, 2025

Share:

Sonbhadra News: बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत कौशल एवं दक्षता पहचान कार्यक्रम.
logo

कार्यक्रम के बाद बच्चों को अपने भविष्य के बारे में और स्पष्ट दृष्टि और दिशा मिलेगी- परियोजना प्रमुख.

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

एनटीपीसी रिहंद सीएसआर द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान की पहले एवं दूसरे सत्र में प्रतिभाग कर चुकी बालिकाओं के लिए कौशल एवं दक्षता पहचान कार्यक्रम तथा परामर्श सत्र का आयोजन कर्मचारी विकास केंद्र में किया गया, जिसमें कुल 155 बालिकाओं नें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) ने अपने संबोधन में बालिकाओं को निरंतर सीखने, कौशल विकास तथा एनटीपीसी की उत्कृष्टता की संस्कृति से जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित संस्था एपटेक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में एपटेक लिमिटेड दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने बालिकाओं की काउन्सलिंग करते हुये उनका डीएमआईटी एवं साइकोमेट्रिक परीक्षण किया।

विज्ञापन

Img

इस परीक्षण के आधार पर बालिकाओं की क्षमता एवं प्रतिभा का मूल्यांकन कर उनके कैरियर हेतु परामर्श दिया गया। अपने उद्बोधन में परियोजना प्रमुख नें बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनकी दिलचस्पी किस क्षेत्र में है तथा उनकी क्षमताएँ किस दिशा में हैं जिससे वे अपने जीवन को संवार सकते हैं। उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध करते हुये उन्होने कहा कि आप सभी बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाएँ और उन्हें उनके सपनों की मंजिल प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने दें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यक्रम के बाद बच्चों को अपने भविष्य के बारे में और स्पष्ट दृष्टि और दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से मानव संसाधन प्रमुख तथा केन्द्रीय कार्यालय से आए उप महाप्रबंधक (सीएसआर) के साथ साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.