Sonbhadra News: इको पॉइंट पर मिशन शक्ति 0.5 के तहत सोन प्रेरणा कैफे की शुरुआत, उषा देवी करेंगी कैफे का संचालन.
जिलाधिकारी बीएन सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा सोमवार इको पॉइंट मारकुंडी घाटी पर सोन प्रेरणा कैफे का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति 0.5 का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है, जिसके परिपेक्ष में महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।
sonbhadra
6:37 PM, Sep 22, 2025
Share:


आने वाले समय में अन्य पिकनिक स्पॉट पर भी इस तरह के प्रेरणा कैफे खोले जाएंगे- डीएम सोनभद्र।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
मारकुंडी घाटी स्थित इको पॉइंट पर मिशन शक्ति 0.5 के तहत सोन प्रेरणा कैफे की शुरुआत हो गई है। जिलाधिकारी बी एन सिंह और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कैफे का उद्घाटन किया। कैफे का संचालन बिजौली गांव की उषा देवी करेंगी। वह सहयोगी स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं।

विज्ञापन
कैफे में चाय, कॉफी, बर्गर, चाऊमीन और मंचूरियन जैसे व्यंजन उपलब्ध होंगे। समूह की महिलाएं इन सभी व्यंजनों को खुद तैयार करेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में अन्य पिकनिक स्पॉट पर भी ऐसे कैफे खोले जाएंगे। इससे और अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक रॉबर्ट्सगंज, सहायक विकास अधिकारी और जिला रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। बिजौली के ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं।