मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news sp conducted surprise inspection at night police station incharge suryabhan ram and head inspector line present for negligence in work

Sonbhadra News: एसपी ने रात्रि में किया आकस्मिक निरीक्षण, कार्य में लापरवाही पर थाना प्रभारी सूर्यभान राम व हेड मुहर्रिर लाइन हाजिर.

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रात्रि में रायपुर थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण किया। पुलिस विभाग को अनुशासन का संदेश देते हुए कार्य में शिथिलता और लापरवाही पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई कर डाली पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सूर्यभान राम और एक हेड मुहर्रिर को लाइन हाजिर कर दिया।

sonbhadra

7:57 AM, Oct 13, 2025

Share:

Sonbhadra News: एसपी ने रात्रि में किया आकस्मिक निरीक्षण, कार्य में लापरवाही पर थाना प्रभारी सूर्यभान राम व हेड मुहर्रिर लाइन हाजिर.
logo

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रात्रि में रायपुर थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

बीती रात पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रायपुर थाने का औचक निरीक्षण कर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की नींद उड़ा दी। इस दौरान कार्य में शिथिलता और लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी सूर्यभान राम और हेड मुहर्रिर राजीव कुमार राजभर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।

Img

एसपी अभिषेक वर्मा के फैसले से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष और आगंतुक रजिस्टर का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने साफ-सफाई और अनुशासन व्यवस्था की भी समीक्षा की।

विज्ञापन

Img

पुलिस अधीक्षक ने थाना स्टाफ को आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए निर्देशित किया। साथ ही पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा से व्यवहार करने पर जोर दिया। थाने के निरीक्षण के बाद, पुलिस अधीक्षक ने रात में कस्बों और प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिस बल की सतर्कता और उपस्थिति की समीक्षा की।

Img

रात्रि गश्त के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण के प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सक्रिय और सजग रहते हुए नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही, रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.