मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news sp s demonstration protest against the route of the proposed state highway passing through the city

Sonbhadra News: सपा का प्रदर्शन, नगर के बीच से गुजर कर जाने वाली प्रस्तावित स्टेट हाईवे के मार्ग को लेकर विरोध प्रदर्शन.

सोनभद्र में कलवारी से खलयारी तक प्रस्तावित स्टेट हाईवे के मार्ग को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन जारी है। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूर्व में इस हाईवे को बाईपास के माध्यम से निकालने का वादा किया गया था, लेकिन अब इसे नगर के बीच से गुजारे जाने की जानकारी मिल रही है।

sonbhadra

8:59 PM, Dec 31, 2025

Share:

Sonbhadra News: सपा का प्रदर्शन, नगर के बीच से गुजर कर जाने वाली प्रस्तावित स्टेट हाईवे के मार्ग को लेकर विरोध प्रदर्शन.
logo

सपा ने दिलाया याद, भाजपा ने ढोल-मंजीरा बजाकर शहर से दुर बाईपास बनाने का किया था वादा।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

कलवारी से खलयारी तक प्रस्तावित स्टेट हाईवे के मार्ग को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन जारी है। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूर्व में इस हाईवे को बाईपास के माध्यम से निकालने का वादा किया गया था, लेकिन अब इसे नगर के बीच से गुजारे जाने की जानकारी मिल रही है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, पूर्व में सत्ता में रहे विधायक और अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने यह आश्वासन दिया था कि स्टेट हाईवे बाईपास से होकर जाएगा। हालांकि, अब मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि यह हाईवे नगर के मध्य से गुजरेगा।

Img

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार ने स्टेट हाईवे के नाम पर तीन चुनाव जीते, लेकिन अब अपने वादे से मुकर रही है। व्यापारियों का कहना है कि यदि हाईवे शहर के बीच से निकलता है, तो इससे मुख्य बाजार प्रभावित होगा और कई व्यापारियों तथा मूल निवासियों को विस्थापित होना पड़ेगा। उनका मानना है कि यह कदम उनके साथ 'छल' होगा और इससे पूरे जिले को नुकसान होगा, क्योंकि यह बाजार आसपास के गांवों के लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है।

Img

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फारूक अली ने बताया कि यह शहर का मुख्य बाजार है और इसके टूटने से बड़े पैमाने पर नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग भी इसी बाजार पर निर्भर हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि इस सड़क को बाईपास के माध्यम से ही निकाला जाए। फारूक अली ने चेतावनी दी कि यदि बाईपास नहीं बनाया गया, तो वे एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे और सभी प्रभावित व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के आक्रोश और विरोध को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जा चुका है, और वे किसी भी कीमत पर इस बाजार को टूटने नहीं देंगे।

विज्ञापन

Img

सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने व्यापारियों के समर्थन करते हुए बताया कि पहले स्टेट हाईवे को नगर के बाहर से बनाने की योजना थी, लेकिन अब घोरावल से खलयारी तक इसे नगर के बीच से ले जाने का प्रस्ताव आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह व्यापारियों के भरोसे का कत्ल है। प्रमोद यादव के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेताओं ने व्यापारियों से नगर में बाईपास बनाने का वादा किया था।

Img

हालांकि, अब स्टेट हाईवे को नगर के मध्य से ले जाने की बात सामने आ रही है, जिसे उन्होंने व्यापारियों के साथ 'छल' बताया। सपा नेता ने भाजपा पर व्यापारियों की पीठ में छुरा घोंपने और विनाश करके विकास का काम न करने का आरोप लगाया। उन्होंने वाराणसी में व्यापारियों के उत्पीड़न का हवाला देते हुए कहा कि सोनभद्र में भी ऐसी ही स्थिति है। यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी व्यापारियों के हित में खड़ी है और जरूरत पड़ने पर कार्यकर्ता बुलडोजर के आगे खड़े होकर अपनी जान भी देंगे।

Img

उन्होंने यह भी कहा कि अगर 2027 में सपा की सरकार बनती है, तो वे राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराकर इस परियोजना को रोकने का काम करेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा के विधायक और अध्यक्ष ने इसी चौराहे पर ढोल-मंजीरा बजाकर बाईपास बनाने का वादा किया था। सपा कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के आक्रोश को समझते हुए उनके समर्थन में आंदोलन जारी रखने की बात कही।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.