Sonbhadra News: महंगी बिजली कनेक्शन पर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन.
महंगी बिजली कनेक्शन पर विफरी समाजवादी पार्टी ने जनता की समस्या को देखते हुए गले में फंदा डालकर सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार उपभोक्ताओं के साथ महंगा बिजली कनेक्शन कर कर रही है छल।
sonbhadra
5:48 PM, Sep 12, 2025
Share:


महंगी बिजली कनेक्शन को लेकर सपा कार्यकर्ताओ का आरटीएस क्लब पर प्रदर्शन।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
यूपी में नया बिजली कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। यूपी में बड़ी आबादी से बड़ा फायदा देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। लेकिन सच्चाई यह भी है की एक बड़ा तबका आज भी राज्य में ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा जिससे उनके बजट पर रेट बढ़ने का सीधा असर होता है। दरअसल मीटर के रेट में छह गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी राज्य सरकार की तरफ से कर दी गई है। नए कनेक्शन के साथ अब केवल स्मार्ट मीटर ही लगाए जाएंगे। पावर कॉरपोरेशन ने सभी नए बिजली कनेक्शन स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ देने के आदेश दिए हैं।

विज्ञापन
आदेश से पहले सिंगल फेज मीटर लगाने पर कॉरपोरेशन 872 रुपये मीटर के लिए लेता था। अब सिंगल फेज कनेक्शन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए 6016 रुपये चुकाने होंगे। राज्य सरकार के तुगलगी फैसले के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्त्ताओं ने महंगी बिजली बंद करो और गद्दी छोड़ भाजपा सरकार इस्तीफा दो के नारे भी लगाए। प्रदर्शन के दौरान सपा सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता से अच्छे दिन का वादा किया था। लेकिन उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के नाम पर पैसा वसूली का बड़ा खेल खेला जा रहा है और प्रदेश की भाजपा सरकार ने कल गरीबों के खिलाफ एक फैसला लिया जिससे गरीबों पर दोहरी मार पड़ी है।

अगर उपभोक्ता कोई नया कनेक्शन ले रहा है तो उसकी ऐवज में तो 6 हज़ार रूपये जमा करना पड़ेगा। सरकार बिजली का बिल बढ़कर उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार कर रही है यहां तक की सरसों का तेल 200 रुपये होने की वजह से गरीबों का राशन का बजट गड़बड़ा गया है। सरकार प्रदेश की जनता को महंगाई की आग में झोंकने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज प्रदेश की जनता के हित में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं और मांग करती हैं कि महंगी बिजली के साथ महंगी बिजली कनेक्शन का तुगलकी आदेश तुरंत वापस लिया जाए, नहीं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वृहद आंदोलन करेंगे और सोनभद में कोई भी मंत्री का आगमन होता है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनको घेरने का भी काम करेगी।