मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news statues of other deities including mother durga immersed with moist eyes

Sonbhadra News: नम आंखों से विसर्जित की गई मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं.

बीजपुर में शारदीय नवरात्र संपन्न होने पर माता रानी के विविध स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद अब उनकी धूमधाम से विदाई की गई।

sonbhadra

8:24 PM, Oct 2, 2025

Share:

Sonbhadra News: नम आंखों से विसर्जित की गई मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं.
logo

विसजर्न से पहले पंडालों में अस्त्र-शस्त्र का पूजन किया गया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं सहित अन्य देवी देवताओं का विसर्जन किया गया। दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा समाप्त होने के बाद भक्त नम आंखों से मइया की मूर्ति का विसर्जन किए। बीजपुर सहित अन्य कस्बों में पूजा कमेटियों के लोग गोविन्द गोविंद बल्लभपंत सागर में मूर्ति विसर्जन किए। शारदीय नवरात्र संपन्न होने पर माता रानी के विविध स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद अब उनकी धूमधाम से विदाई की गई।

Img

दुर्गा पंडालों से मूर्तियों को विसर्जन के लिए डीजे पर नाचते गाते जयकारे लगाते धूमधाम से ले जाया गया। क्षेत्र के जरहा अजीरेश्वर धाम, बीजपुर बाजार सब्जी मंडी सेवकडाॅड, बखरिहवा, नेमना, डोडहर, मोटर गैरेज, शांति नगर सहित अन्य इलाकों की मुर्तियां विसजर्न शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया।

विज्ञापन

Img

विसजर्न से पहले पंडालों में अस्त्र-शस्त्र का पूजन किया गया।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजपुर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह अपने टीमों के साथ पूरे क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए दिखाई दिए। वहीं मुर्तियो की विसजर्न के लिए पुलिस फोर्स साथ साथ चलते रहे।

Img

मुख्य रूप से गिरजा शंकर पाण्डेय,जयराम शर्मा, विजेंद्र सिंह उर्फ बग्गा सिंह, उपेन्द्र प्रताप सिंह, मुन्ना प्रसाद, विनोद गर्ग, शिवधारी गुप्ता, इंद्रदेव सिंह, कमलेश, लल्लन सिंह, जयवंत सिंह, राजेश सिंह, सुनील सोनी, नागेन्द्र सिंह, डब्लु सोनकर, सीताराम शर्मा, प्रेमचंद गुप्ता, सुनील सिंह, कल्याण दास, राम अशोक, रविन्द्र गुप्ता, रामायण प्रसाद, रामबाबू सोनी, सुरेन्द्र अग्रहरी, बृजकिशोर गुप्ता, शुभम के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.