Sonbhadra News: एनसीएल बीना खदान से चोरी डंपर इंजन बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार, शक्तिनगर पुलिस का खुलासा.
शक्तिनगर पुलिस ने एनसीएल बीना परियोजना के खदान से चोरी हुए डंपर के इंजन को बरामद किया है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 02 दिसंबर 2025 को की गई।
sonbhadra
7:40 PM, Dec 2, 2025
Share:


गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का पुराना इंजन बरामद।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शक्तिनगर पुलिस ने एनसीएल बीना परियोजना के खदान से चोरी हुए डंपर के इंजन को बरामद किया है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 02 दिसंबर 2025 को की गई। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में यह सफलता मिली। थाना शक्तिनगर में मु0अ0सं0-193/2025, धारा 303(2) BNS के अंतर्गत पंजीकृत मामले में पुलिस ने रामसजीवन पुत्र स्व. देवमूरत, निवासी ककरी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया डंपर का पुराना इंजन ग्राम कोहरौल के पास रोड किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया। इस गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामदरश राम, उपनिरीक्षक जितेंद्र सरोज (चौकी प्रभारी बीना), हेड कांस्टेबल मानसिंह यादव और कांस्टेबल अमृतलाल शामिल थे।
