Sonbhadra News: बसपा विधायक के अकाउंटेंट की कार का टायर बदलते समय 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर चोर हुए चंपत.
रॉबर्ट्सगंज नगर में रामलीला मैदान के पास बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट की कार से लगभग 10 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। यह घटना तब हुई जब कार का टायर पंक्चर होने पर उसे बदला जा रहा था।
sonbhadra
8:19 PM, Dec 26, 2025
Share:


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज नगर में रामलीला मैदान के पास बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट की कार से लगभग 10 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। यह घटना तब हुई जब कार का टायर पंक्चर होने पर उसे बदला जा रहा था। रसड़ा, बलिया से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की 'छात्रशक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी' (CSCC) है। कंपनी के अकाउंटेंट के साथ यह टप्पेबाजी हुई, जिसमें अज्ञात चोरों ने कार से बैग निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। दिन दहाड़े घटना से जहां लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है तो पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सरगर्मी से जांच में जुटी हुई है।
विज्ञापन
मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने कहा सुबह 11:30 के लगभग एक प्राइवेट कंपनी के कैशियर श्री प्रकाश द्विवेदी बैंक ऑफ़ बड़ौदा रॉबर्ट्सगंज से 10 लाख रुपये निकाल कर अपनी क्रेटा गाड़ी से वापस जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी पंचर हो गई जब वह गाड़ी से उतरकर पंचर हुए पहियों को देख रहे थे उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी गाड़ी से रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
