purvanchal/न्यूज़/sonbhadra news tension erupted by fracturing hanumanji s statue demand for arrest of the accused soon 04082025 u 7wOl

Sonbhadra News: हनुमानजी की प्रतिमा खंडित करने से भड़का तनाव, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग.

Sonbhadra News: हनुमानजी की प्रतिमा खंडित करने से भड़का तनाव, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग.

12:00 AM, Jul 29, 2025

Share:

Sonbhadra News: हनुमानजी की प्रतिमा खंडित करने से भड़का तनाव, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं. 11 अम्बेडकर नगर चौराहा स्थित शिव मंदिर में स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों द्वारा बीती रात खंडित कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह जब लोग मंदिर में दर्शन पूजन के किए गए तो हनुमान जी की मूर्ति गिरी देख दंग रह गए। धीरे-धीरे ख़बर आग की तरह पूरे नगर में फ़ैल गईं।

कुछ ही देर में मौके पर पार्षद गायत्री सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी व भारी संख्या में स्थानीय लोग आ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गुस्से में इक्क्ठा हुए लोगों से बातचीत की और सद्भावना का परिचय देते हुए जल्द नई प्रतिमा की स्थापना करवाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शांत करवाया है।

मूर्ति खंडित होने की सूचना पर पहुंचे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने बताया किसी अराजक तत्वों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया गया है। 50 साल पुराने मंदिर में पूजा बहुत पुराने समय से होती आ रही है। नशे के बढ़ते चलन के कारण चोरी की घटनाएं आम हो गई है। जब तक चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगेगा तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेगी।

विज्ञापन

मूर्ति को क्षति करना मनबढ़ लोगों का ही काम है ऐसे लोगों के गिरफ्तारी होना बहुत जरूरी है। निश्चित रूप से क्षतिग्रस्त मूर्ति के स्थान पर हनुमान जी की दूसरी मूर्ति लगनी चाहिए। धर्मवीर तिवारी ने बताया मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मूर्ति दूसरी लगवा दी जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को कंगाल कर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश में लगी हुई है।

घटना की बाबत एडिशनल एसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि अंबेडकर नगर स्थित मंदिर में बीती रात हनुमान जी की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना को लेकर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जारी है। घटना को लेकर मौके पर कानून संबंधित कोई समस्या नहीं है।

मूर्ति खंडित करना गलत है। अराजक तत्वों द्वारा ही मूर्ति खंडित किया गया है या फिर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश के षँयन्त्र के तहत जान बूझकर ऐसा किया है। जो भी है मूर्ति खंडित होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ। अब पुलिस की जांच में क्या खुलासा होगा ये आने वाला समय ही बताएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.