मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news the annual festival of village deity shri lakhan veer baba was celebrated with reverence 24 hours of continuous hari kirtan and huge bhandara was organized

Sonbhadra News: ग्राम देवता श्री लाखन वीर बाबा का वार्षिकोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया, 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन.

नगर पंचायत चोपन के हाईडील कॉलोनी स्थित सोन नदी तट पर ग्राम देवता श्री लाखन वीर बाबा का वार्षिकोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन आयोजित किया गया, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

sonbhadra

10:09 PM, Jan 14, 2026

Share:

Sonbhadra News: ग्राम देवता श्री लाखन वीर बाबा का वार्षिकोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया,  24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन.
logo

श्री लाखन वीर बाबा का यह प्राचीन मंदिर क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था का केंद्र है।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

नगर पंचायत चोपन के हाईडील कॉलोनी स्थित सोन नदी तट पर ग्राम देवता श्री लाखन वीर बाबा का वार्षिकोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन आयोजित किया गया, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

Img

स्थानीय श्रद्धालुओं और आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में 13 तारीख से अखंड हरि कीर्तन शुरू हुआ। इसके पश्चात 14 तारीख को विधि-विधान से पूजा-पाठ, हवन किया गया। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री लाखन वीर बाबा का यह प्राचीन मंदिर क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था का केंद्र है।

लोकमान्यता के अनुसार, यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी विश्वास के चलते वार्षिकोत्सव में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बाबा के प्रति लोगों की आस्था वर्षों से चली आ रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पंचायत चोपन द्वारा मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई कराई गई।

Img

संपर्क मार्गों और झाड़ियों को भी साफ किया गया। साथ ही, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और बैठने जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया गया, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। यह वार्षिकोत्सव न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामाजिक समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने का माध्यम भी बन चुका है।

Img

इस दौरान पं. शारदा पाठक, अमरनाथ शाहनी, दया यादव, लोकनाथ केशरी, अप्पू गुप्ता, बलवंत कुशवाहा, राजेश गुप्ता, प्रमोद केशरी, संजय शाहनी और तेजबली सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं में प्रसन्नता देखी गई।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.