मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news the body of a sweeper was found hanging under suspicious circumstances in the ntpc office creating panic

Sonbhadra News: एनटीपीसी कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में सफाईकर्मी का शव फंदे पर लटकता मिला, मचा हड़कंप.

बीजपुर एनटीपीसी परियोजना के नगर अनुरक्षण कार्यालय में एक सफाईकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान बीजपुर के टोला गांधी धाम निवासी 55 वर्षीय भाई लाल पुत्र विशेश्वर के रूप में हुई है।

sonbhadra

1:24 PM, Dec 10, 2025

Share:

Sonbhadra News: एनटीपीसी कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में सफाईकर्मी का शव फंदे पर लटकता मिला, मचा हड़कंप.
logo

घटना से परिजनों में मचा कोहराम।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

बीजपुर एनटीपीसी परियोजना के नगर अनुरक्षण कार्यालय में एक सफाईकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान बीजपुर के टोला गांधी धाम निवासी 55 वर्षीय भाई लाल पुत्र विशेश्वर के रूप में हुई है। वह ठेकेदार के माध्यम से एनटीपीसी कार्यालय में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत था। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे भाई लाल काम पर आया और टीएसटी मशीन पर पंचिंग के बाद अपना काम शुरू किया। उसने कार्यालय की साफ-सफाई भी की। लगभग 9 बजे जब अन्य कर्मचारी कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने भाई लाल को बंडल बांधने वाली सफेद रस्सी के सहारे दरवाजे के एंगल पर लटका हुआ देखा। सहकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना मृतक के बेटे पिंटू को दी।

विज्ञापन

Img

मौके पर पहुंचे पिंटू ने आनन-फानन में शव को फंदे से उतार लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के बेटे पिंटू की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पिंटू ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और पिता के जीवित होने की आशंका में उन्हें फंदे से उतार लिया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.