क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news the body of a truck driver found in dead state on the roadside created a stir

Sonbhadra News: सड़क किनारे अऊंधे मुंह मृत अवस्था में मिला ट्रक चालक का शव, मचा हड़कंप.

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रक चालक का शव सड़क किनारे मिला। मृतक की पहचान 35 वार्षिय विरू पुत्र बाबूराम के रूप में हुई है। वह कोटा-कनछ थाना चोपन का निवासी बताया जा रहा है।

sonbhadra

11:48 AM, Sep 15, 2025

Share:

Sonbhadra News: सड़क किनारे अऊंधे मुंह मृत अवस्था में मिला ट्रक चालक का शव, मचा हड़कंप.
logo

शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक ट्रक चालक का शव सड़क किनारे अऊंधे मुंह गिरा मिला। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित सलखन ग्राम पंचायत के पास बने अंडर पास की घटना बताई जा रही है। जैसे ही शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों में हुई तो हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Img

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर हत्या या दुर्घटना की आशंकाओं की चर्चा देखी जा रही है।  पुलिस का कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक ट्रक चालक का शव सड़क किनारे मिला। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सलखन ग्राम पंचायत के पास यह घटना सामने आई।

मृतक की पहचान विरू (35) के रूप में हुई है। वह कोटा-कनछ थाना चोपन का निवासी और बाबूराम का पुत्र था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जागने पर उन्होंने दूसरी लेन में ईंट से लदे ट्रक के पास चालक का शव देखा।

Img

सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह और एसएसआई अभयनाथ यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Img

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर हत्या या दुर्घटना की आशंकाओं की चर्चा देखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मृतक का ट्रक चोपन की ओर जा रहा था।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.