Sonbhadra News: सड़क किनारे अऊंधे मुंह मृत अवस्था में मिला ट्रक चालक का शव, मचा हड़कंप.
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रक चालक का शव सड़क किनारे मिला। मृतक की पहचान 35 वार्षिय विरू पुत्र बाबूराम के रूप में हुई है। वह कोटा-कनछ थाना चोपन का निवासी बताया जा रहा है।
sonbhadra
11:48 AM, Sep 15, 2025
Share:


शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक ट्रक चालक का शव सड़क किनारे अऊंधे मुंह गिरा मिला। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित सलखन ग्राम पंचायत के पास बने अंडर पास की घटना बताई जा रही है। जैसे ही शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों में हुई तो हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर हत्या या दुर्घटना की आशंकाओं की चर्चा देखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक ट्रक चालक का शव सड़क किनारे मिला। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सलखन ग्राम पंचायत के पास यह घटना सामने आई।

विज्ञापन
मृतक की पहचान विरू (35) के रूप में हुई है। वह कोटा-कनछ थाना चोपन का निवासी और बाबूराम का पुत्र था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जागने पर उन्होंने दूसरी लेन में ईंट से लदे ट्रक के पास चालक का शव देखा।

सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह और एसएसआई अभयनाथ यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर हत्या या दुर्घटना की आशंकाओं की चर्चा देखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मृतक का ट्रक चोपन की ओर जा रहा था।