क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news the body of a youth found in the drain under suspicious circumstances family members accused of murder

Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्दिया गांव में रविवार की सुबह एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। शव की पहचान 30 वर्षीय कमलेश साहनी पुत्र ओम प्रकाश साहनी के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

sonbhadra

1:43 PM, Aug 31, 2025

Share:

Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.
logo

शव मिलने की घटना से परिजनों सहित गांव में मचा कोहराम।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्दिया गांव में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। शव की पहचान 30 वर्षीय कमलेश साहनी पुत्र ओम प्रकाश साहनी के रूप में हुई है। मृतक बर्दिया चुनहिया टोला का निवासी बताया जा रहा है। शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Img

सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

विज्ञापन

Img

कमलेश साहनी शनिवार की रात से ही घर से लापता था। परिजन उसे आसपास के इलाकों में ढूंढ रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह गांव के पास बह रहे एक नाले में उसका शव संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला।

Img

युवक के शरीर पर कुछ जगहों पर चोट के निशान भी दिखाई दिए, जिससे परिजनों की हत्या की आशंका और भी गहरी हो गई है। वर्षों से पत्नी से था अलग कमलेश की शादी कई साल पहले हुई थी, लेकिन कुछ पारिवारिक विवादों के चलते उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई थी और तभी से अलग रह रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.