मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news the district magistrate took cognizance of the death of a 12 year old boy ordered an inquiry committee

Sonbhadra News: 12 वर्षीय बालक की मौत का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, जांच कमेटी गठन कर दिया जांच का आदेश.

निजी अस्पताल भारत हास्पिटल एवं सर्जिकल सेन्टर स्थित बैंक मोड में चिकित्सा के दौरान 12 वर्षीय बालक की मृत्यु की घटना का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। जांच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन। उप जिलाधिकारी ओबरा, पुलिस उपाधीक्षक ओबरा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी करेंगें घटना की जांच।

sonbhadra

8:22 PM, Aug 6, 2025

Share:

Sonbhadra News: 12 वर्षीय बालक की मौत का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, जांच कमेटी गठन कर दिया जांच का आदेश.
logo

अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों की योग्यताओं और पैरा मेडिकल स्टाफ की भी हो जांच-जिलाधिकारी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र में स्थित निजी अस्पताल भारत हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में चिकित्सा के दौरान एक 12 वर्षीय बालक की मृत्यु के मामले में हर कोई को झकझोर कर रख दिया है। घटना को लेकर ने स्थानीय लोगों में काफी उबाल देखा जा रहा है। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर जल्द रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया है। कमेटी में उप जिलाधिकारी ओबरा को अध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक ओबरा और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमनाथ को सदस्य बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कमेटी को अस्पताल के पंजीकरण, उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था और सुविधाओं की जांच करने का निर्देश दिया हैं। इसके साथ ही अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों की योग्यताओं और पैरा मेडिकल स्टाफ की भी संघन जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर की जाएगी। दुःखद घटना बैंक मोड पंचमुहान सोनभद्र स्थित अस्पताल में हुई थी। जांच कमेटी को मानक के अनुरूप अस्पताल के संचालन के संबंध में भी जांच करने को कहा गया है। कमेटी को एक पक्ष में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस जांच से यह स्पष्ट होगा कि क्या अस्पताल सभी नियमों का पालन कर रहा था और क्या बच्चे की मृत्यु में किसी प्रकार की लापरवाही हुई थी। जिलाधिकारी के शख्त तेवर का असर क्या स्वास्थ्य महकमे को आगे भी होगा। क्या नोडल अधिकारी अपनी लापरवाह आचरण से बाज आएंगे जिससे आने वाले समय में एसी घटना की पुनरावृति न हो।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.