Sonbhadra News: डिलीवरी के बाद नवजात शिशु के गायब होने का परिजन लगा रहे आरोप, डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की हालत बिगड़ने का भी आरोप.
रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार दोपहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने डिलीवरी के बाद नवजात शिशु के गायब होने और ऑपरेशन में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने प्रसव के बाद उन्हें बच्चा नहीं दिया। जब प्रसूता की हालत बिगड़ी, तो उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। प्रसूता की मां ने दावा किया कि ऑपरेशन के बाद उनकी नवजात बच्चे को गायब कर दिया गया।
sonbhadra
5:26 PM, Oct 12, 2025
Share:


परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज स्थित उरमौरा के एक निजी अस्पताल में रविवार दोपहर प्रसव के लिए आई एक महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर नवजात शिशु को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया, साथ ही रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार, मधुपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सुनीता पत्नी मुकेश को शनिवार को डिलीवरी के लिए रॉबर्ट्सगंज के बनारस पाली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने खून की कमी बताई थी।
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उन्हें बच्चा नहीं दिया गया और न ही मृत शिशु दिखाया गया। उन्होंने अस्पताल पर नवजात शिशु को गायब करने का आरोप लगाया है। महिला की मां ने यह भी बताया कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की कथित गलती से सुनीता की नस कट गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

अस्पताल के डॉक्टर सूर्य पांडेय ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बच्चा मृत अवस्था में पैदा हुआ था। उन्होंने बताया कि नवजात को उसके पिता को सौंप दिया गया था, जिन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। डॉक्टर ने मृत नवजात को परिजनों के सौपने का सीसीटीवी फुटेज होने का दावा किया और कहा कि यह फुटेज परिजनों को दिखाया भी जा चुका है। डॉक्टर सूर्य पांडेय ने बताया कि महिला जब अस्पताल में आई थी तो उनका ब्लड कम था और यह उनका दूसरा ऑपरेशन था।

ब्लड का इंतजाम होने के बाद ऑपरेशन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चेदानी और यूरिन ब्लैडर फटा हुआ था, जिसे टांके लगाए गए। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि परिजनों ने अस्पताल में एक भी रुपया जमा नहीं किया है और उल्टा पैसों की मांग कर रहे हैं। महिला की हालत नाजुक होने के कारण ऑपरेशन करना पड़ा था।