purvanchal/न्यूज़/sonbhadra news the father of four children married a mother of four children in the temple the video went viral 04082025 xzS8D7

Sonbhadra News: चार बच्चों के बाप ने चार बच्चों की मां से की मंदिर में शादी, वीडियो वायरल होने से हो गया बवाल.

Sonbhadra News: चार बच्चों के बाप ने चार बच्चों की मां से की मंदिर में शादी, वीडियो वायरल होने से हो गया बवाल.

12:00 AM, Jul 7, 2025

Share:

Sonbhadra News: चार बच्चों के बाप ने चार बच्चों की मां से की मंदिर में शादी, वीडियो वायरल होने से हो गया बवाल.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में प्रेम-प्रसंग का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव के संजय पासवान, जो पहले से शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता हैं, उन्होंने बगल के गांव की ही ललिता देवी से मंदिर में शादी कर ली।

शादी का वीडियो वायरल होने से बवाल मचा हुआ है। हैरत की बात यह भी है कि ललिता भी पहले से शादीशुदा थी और चार बच्चों की मां है। दोनों के जीवनसाथी इस रिश्ते का लगातार विरोध कर रहे थे। बावजूद समाज की परवाह किये बिना दोनों ने शादी रचाई। हालांकि मामले को लेकर थाने में शिकायत की गईं बावजूद संजय और ललिता अपने फैसले पर अड़े रहे।

ललिता देवी के पति महेंद्र पासवान ने बताया कि ललिता से उनकी शादी 20 साल पहले हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। ललिता एक बेटी को अपने साथ लेकर चली गई, जबकि तीन बच्चे महेंद्र के साथ हैं। महेंद्र का कहना है, मैंने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। अब मेरे छोटे-छोटे बच्चों का क्या होगा? उनका भविष्य कौन संवारेंगे? मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई है। महेंद्र की आवाज बार-बार भर्रा रही थी। समाज के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन उनकी आंखों में बच्चों के भविष्य की चिंता साफ झलक रही थी।

बता दे कि धरती डोलवा गांव निवासी संजय पासवान का नाम गांव में पहले भी विवादों में रहा है। संजय पासवान की पहली शादी 20 साल पहले पड़ुआ (झारखंड) की शांति देवी से हुई थी। संजय ने कुछ ही साल में उसे काली और बदसूरत बताकर छोड़ दिया। संजय पासवान ने दूसरी शादी सिद्धपुर भवनाथपुर की मनीषा देवी से की। मनीषा से चार बच्चे हुए। 17 साल तक साथ रहने के बाद संजय ने अपने मतलब के लिए उसे भी छोड़ दिया। जिसके बाद शातिर संजय ने अब बगल वाले गांव की ही रहने वाली ललिता देवी को प्रेम जाल में फंसा कर मंदिर में शादी कर ली।

विज्ञापन

संजय की दूसरी पत्नी मनीषा देवी इस घटना से पूरी तरह टूट चुकी हैं। मनीषा का कहना है, मेरे चार बच्चों का क्या कसूर था? मैंने तो उसकी हर बात मानी। मेरे साथ ऐसा धोखा क्यों हुआ? अब मेरे बच्चों का क्या होगा? मामले को लेकर धरती डोलवा गांव में रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। मनीषा देवी, जो कई दिनों से सदमे में थीं, महापंचायत के दौरान फूट-फूट कर रो पड़ीं। मनीषा ने कहा, संजय पासवान ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मेरे अपने बच्चों का क्या होगा? समाज मुझे न्याय दिलाए।

इतना कहकर वह अचेत होकर गिर गई। पासवान समाज के महापंचायत सलेइयाडी, मुड़ीसेमर, गगटी, जमुई, हनुमंता, करईल, बारोंडी, गढ़वा समेत दर्जनों गांवों से लोग पहुंचे। महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि संजय पासवान का समाज से बहिष्कार किया जाएगा। पंचायत के अध्यक्ष हनुमंता झारखंड निवासी बनारसी पासवान ने कहा कि इस व्यक्ति ने न केवल अपने परिवार को बर्बाद किया, बल्कि दूसरे परिवारों को भी तोड़ डाला। समाज में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है।

यह विवाद जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर काफी देर तक समझाने की कोशिश की। लेकिन संजय और ललिता दोनों ने साफ कर दिया कि वे अब किसी भी हालत में अलग नहीं होंगे। पुलिस और परिजनों के लाख समझाने के बावजूद दोनों अपने फैसले पर अड़े रहे। इस घटना के बाद गांव में जगह-जगह चौराहों, खेतों, पंचायत भवनों में सिर्फ इसी मामले की चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं, जब परिवार के जिम्मेदार लोग ही ऐसा करेंगे तो समाज का क्या होगा? बच्चों का भविष्य बर्बाद हो गया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.