मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news the mother burnt the infant child by throwing it in the stove then committed suicide by hanging herself

Sonbhadra News: मां ने दुधमुंहे बच्चे को चुल्हे में झोककर जलाया, फिर फांसी लगाकर दी जान.

छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में एक मां ने अपने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे को रात में जलते चूल्हे में डालकर जला दिया। फिर स्वयं साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

sonbhadra

12:15 PM, Nov 13, 2025

Share:

Sonbhadra News: मां ने दुधमुंहे बच्चे को चुल्हे में झोककर जलाया, फिर फांसी लगाकर दी जान.
logo

घटना से परिजनों सहित गांव में मचा कोहराम।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में एक मां ने अपने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे को रात में जलते चूल्हे में डालकर जला दिया। फिर स्वयं साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार राजपति 28 पत्नी पतिराज निवासी ढेंगरपानी थाना बसंतपुर छत्तीसगढ़ वृहस्पतिवार की फांसी लगाकर जान दे दी।

Img

परिजनों के मुताबिक राजपति वृहस्पतिवार को ही अपने ससुराल ढेंगरपानी से अपने मायके जोबेदह आई थी।रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए।राजपति अपने छोटे बेटे जो 10 माह का था उसे लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बड़ा बेटा अपने मामा के साथ सोने चला गया।जब सब लोग सो गए इसी बीच वह अपने छोटे बेटे को चलते चूल्हे में डालकर जला दी और खुद घर के अंदर बडेर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

विज्ञापन

Img

सुबह जब लोग सोकर उठे तो जब अंदर जाकर देखा दो दंग रह गए।यह नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए।सब चिखना चिल्लाना शुरू कर दिए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने यह शक जाहिर किया कि अगर बड़ा बेटा अपने मामा के साथ नही सोया होता अगर वह मां के साथ होता तो हो सकता था वह उसे भी मार देती।

Img

घटना की सूचना लोगों ने बभनी पुलिस को दिया सब इंस्पेक्टर मख्खन लाल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू पर की जा रही है। लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.