Sonbhadra News: मां ने दुधमुंहे बच्चे को चुल्हे में झोककर जलाया, फिर फांसी लगाकर दी जान.
छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में एक मां ने अपने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे को रात में जलते चूल्हे में डालकर जला दिया। फिर स्वयं साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
sonbhadra
12:15 PM, Nov 13, 2025
Share:


घटना से परिजनों सहित गांव में मचा कोहराम।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में एक मां ने अपने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे को रात में जलते चूल्हे में डालकर जला दिया। फिर स्वयं साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार राजपति 28 पत्नी पतिराज निवासी ढेंगरपानी थाना बसंतपुर छत्तीसगढ़ वृहस्पतिवार की फांसी लगाकर जान दे दी।
परिजनों के मुताबिक राजपति वृहस्पतिवार को ही अपने ससुराल ढेंगरपानी से अपने मायके जोबेदह आई थी।रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए।राजपति अपने छोटे बेटे जो 10 माह का था उसे लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बड़ा बेटा अपने मामा के साथ सोने चला गया।जब सब लोग सो गए इसी बीच वह अपने छोटे बेटे को चलते चूल्हे में डालकर जला दी और खुद घर के अंदर बडेर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
विज्ञापन
सुबह जब लोग सोकर उठे तो जब अंदर जाकर देखा दो दंग रह गए।यह नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए।सब चिखना चिल्लाना शुरू कर दिए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने यह शक जाहिर किया कि अगर बड़ा बेटा अपने मामा के साथ नही सोया होता अगर वह मां के साथ होता तो हो सकता था वह उसे भी मार देती।
घटना की सूचना लोगों ने बभनी पुलिस को दिया सब इंस्पेक्टर मख्खन लाल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू पर की जा रही है। लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
