Sonbhadra News: पत्थर खदान हादसे में मारे गए दो सगे भाइयों के शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम.
"मृतकों के भाई छोटू ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें मुआवजा देने की बात कही है। वहीं, गांव के ग्राम प्रधान ने मृतक परिवार को पाँच लाख रुपये नगद और 12 लाख रुपये की सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया है"
sonbhadra
2:22 PM, Nov 18, 2025
Share:


पत्थर खदान हादसे में मृतक सगे भाई संतोष और इंद्रजीत की फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार, ब्यूरो सोनभद्र.
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली खनन इलाके, रासपहरी स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क खदान हादसे में मारे गए दो सगे भाइयों के शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक इंद्रजीत और संतोष के शव देखकर परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। दोनों भाइयों की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
शनिवार दोपहर हुए इस खदान हादसे में अब तक कुल पाँच मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। इनमें से चार शवों को रविवार सुबह बाहर निकाला गया, जबकि एक शव शनिवार को ही बरामद हुआ था। चार मजदूरों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शव की पहचान अभी बाकी है।
पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। परिजनों, डॉक्टरों और अधिकारियों के अतिरिक्त किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि भीड़ और अव्यवस्था न हो।
विज्ञापन
मृतकों के भाई छोटू ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें मुआवजा देने की बात कही है। वहीं, गांव के ग्राम प्रधान ने मृतक परिवार को पाँच लाख रुपये नगद और 12 लाख रुपये की सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया है। हादसे के बाद से परिवार लगातार न्याय और उचित मुआवजे की मांग उठा रहा है।
यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब मजदूर खदान में काम कर रहे थे, तभी अचानक भारी चट्टानें गिर पड़ीं, जिनकी चपेट में आकर मजदूरों की मौत हो गई।
