मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news there was chaos as soon as the bodies of two brothers who died in the stone mine accident reached home

Sonbhadra News: पत्थर खदान हादसे में मारे गए दो सगे भाइयों के शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम.

"मृतकों के भाई छोटू ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें मुआवजा देने की बात कही है। वहीं, गांव के ग्राम प्रधान ने मृतक परिवार को पाँच लाख रुपये नगद और 12 लाख रुपये की सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया है"

sonbhadra

2:22 PM, Nov 18, 2025

Share:

news-img
logo

पत्थर खदान हादसे में मृतक सगे भाई संतोष और इंद्रजीत की फाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार, ब्यूरो सोनभद्र.

सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली खनन इलाके, रासपहरी स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क खदान हादसे में मारे गए दो सगे भाइयों के शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक इंद्रजीत और संतोष के शव देखकर परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। दोनों भाइयों की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Img

शनिवार दोपहर हुए इस खदान हादसे में अब तक कुल पाँच मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। इनमें से चार शवों को रविवार सुबह बाहर निकाला गया, जबकि एक शव शनिवार को ही बरामद हुआ था। चार मजदूरों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शव की पहचान अभी बाकी है।

Img

पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। परिजनों, डॉक्टरों और अधिकारियों के अतिरिक्त किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि भीड़ और अव्यवस्था न हो।

विज्ञापन

Img

मृतकों के भाई छोटू ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें मुआवजा देने की बात कही है। वहीं, गांव के ग्राम प्रधान ने मृतक परिवार को पाँच लाख रुपये नगद और 12 लाख रुपये की सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया है। हादसे के बाद से परिवार लगातार न्याय और उचित मुआवजे की मांग उठा रहा है।

Img

यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब मजदूर खदान में काम कर रहे थे, तभी अचानक भारी चट्टानें गिर पड़ीं, जिनकी चपेट में आकर मजदूरों की मौत हो गई।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.