मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news threatening video posted against chandrashekhar azad bhim army lodged complaint in robertsganj police station

Sonbhadra News: चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ धमकी भरा वीडियो पोस्ट, भीम आर्मी ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत भीम आर्मी प्रमुख और नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक और धमकी भरा वीडियो पोस्ट करने के मामले में की गई है।

sonbhadra

6:16 PM, Dec 10, 2025

Share:

Sonbhadra News: चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ धमकी भरा वीडियो पोस्ट, भीम आर्मी ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.
logo

टिप्पणियों और गाली-गलौज से दलित समाज, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश - भीम आर्मी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत भीम आर्मी प्रमुख और नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक और धमकी भरा वीडियो पोस्ट करने के मामले में की गई है। आजाद समाज पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रविकांत ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 8 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे उन्हें इंस्टाग्राम पर एक वीडियो दिखा। यह वीडियो '@king_of_mirzapur_tiger' नामक इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था।

इसमें एक व्यक्ति चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दे रहा था। शिकायत के अनुसार, यह वीडियो 'परशुराम भक्त राजा भइया (king)' नामक फेसबुक आईडी पर भी साझा किया गया था। जांच में पता चला कि वीडियो पोस्ट करने वाला व्यक्ति मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के बजहा निवासी राजू उपाध्याय पुत्र नागेश उपाध्याय है। वह इन दोनों सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करता है। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि इन टिप्पणियों और गाली-गलौज से दलित समाज, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं में भारी आक्रोश है। इससे तनावपूर्ण माहौल बन रहा है और शांति तथा कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है।

Img

युवाओं में विरोध प्रदर्शन और धरने की तैयारी जैसी स्थिति है, जिससे कोई अप्रिय घटना हो सकती है। शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी अपनी दोनों आईडी पर ऐसे कई वीडियो बनाकर साझा कर रहा है, जिनका उद्देश्य जातिगत और सामाजिक हिंसा फैलाना है। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने थाना प्रभारी माधव सिंह से ऐसे व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निवेदन किया है। इस दौरान लीगल सेल के जिला संयोजक वीरेंद्र राव एडवोकेट, घोरावल विधानसभा प्रभारी रवि शंकर एडवोकेट, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र, भीम आर्मी लीगल एडवाइजर अमित रंजन एडवोकेट, जिला संगठन मंत्री सोनू जैस, पूर्व तहसील संयोजक रामसूरत, विधानसभा अध्यक्ष विजय राव, महावीर, अर्जुन चौहान, हीरा लाल नगर अध्यक्ष, करन, अजित, ऋषि राज, किरण बाबू, राज कुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.