मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news two accused arrested in dispute with minister sent to jail

Sonbhadra News: मंत्री से विवाद में दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गये जेल.

सोनभद्र के चोपन पुलिस ने राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ के एस्कॉर्ट वाहन से ओवरटेक करने को लेकर जुड़े विवाद में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

sonbhadra

7:01 PM, Nov 4, 2025

Share:

Sonbhadra News: मंत्री से विवाद में दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गये जेल.
logo

पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

चोपन पुलिस ने राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ के एस्कॉर्ट वाहन से ओवरटेक करने को लेकर जुड़े विवाद में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह विवाद चोपन थाना क्षेत्र में राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ के एस्कॉर्ट वाहन और एक स्विफ्ट डिजायर कार के चालक के बीच ओवरटेक करने को लेकर हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। इस संबंध में चोपन थाने में मु0अ0सं0-393/2025 धारा 281, 126(2), 352, 351(3), 131, 109(1) बी.एन.एस. व 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शुभम सोनी (32 वर्ष), पुत्र भगवानदास सोनी, निवासी कस्बा दुद्धी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र और पंकज अग्रहरी (26 वर्ष), पुत्र ओमप्रकाश अग्रहरी, निवासी कस्बा दुद्धी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह के नेतृत्व में की गई। इस टीम में उपनिरीक्षक शिवानंद राय, हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद यादव और हेड कांस्टेबल आशीष सिंह भी शामिल थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.