क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news two employees arrested in vigilance raid caught taking bribe of rs 30 thousand in the name of electricity bill improvement

Sonbhadra News: विजिलेंस के छापे में दो कर्मचारी गिरफ्तार, बिजली बिल सुधार के नाम पर 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए.

मंगलवार को दुद्धी कस्बे में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई अमवार रोड स्थित अंजू लेडीज शृंगार गिफ्ट कॉर्नर पर की गई, जहां बिजली बिल संशोधन के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया था।

sonbhadra

7:02 PM, Dec 2, 2025

Share:

Sonbhadra News: विजिलेंस के छापे में दो कर्मचारी गिरफ्तार, बिजली बिल सुधार के नाम पर 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए.
logo

सीसीटीवी में कैद 30 हजार रूपये घुस लेते टीजी-2 एवं संविदा कर्मचारी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र।

मंगलवार को दुद्धी कस्बे में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई अमवार रोड स्थित अंजू लेडीज शृंगार गिफ्ट कॉर्नर पर की गई, जहां बिजली बिल संशोधन के नाम पर अवैध वसूली का 1मामला सामने आया था। दुद्धी के व्यापारी नीरज कुमार गुप्ता ने विजिलेंस टीम से शिकायत की थी कि बिजली बिल कम कराने के लिए उनसे अवैध धनराशि की मांग की जा रही है।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस टीम ने एक योजना बनाई और छापा मारकर दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों की पहचान जावेद अंसारी, निवासी गोदन थाना, मुगलसराय (चंदौली) और अशोक कुमार भारती, निवासी मगरहा, चुनार (मिर्जापुर) के रूप में हुई है। ये दोनों बिजली विभाग में कार्यरत हैं।  उपभोक्ताओं से बिल संशोधन के नाम पर लंबे समय से धन उगाही की शिकायतें मिल रही थीं। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के व्यापारी और राहगीर मौके पर जमा हो गए। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में चल रही अवैध वसूली पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Img

विजिलेंस टीम ने मौके से 30,000 रुपये बरामद किए हैं। दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। टीम ने संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता भी हो सकती है। इस कार्रवाई में विजिलेंस टीम के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक अनिल चौरसिया, पतराम यादव, मुख्य आरक्षी मुकेश यादव, पुनीत कुमार सिंह, आरक्षी सूरज गुप्ता, पीयूष कुमार सिंह, सर्वेश तिवारी और सचिन चौरसिया शामिल थे। इस कार्रवाई के बाद विभागीय कर्मचारियों में सतर्कता बढ़ गई है। उपभोक्ताओं का मानना है कि इससे बिजली बिल संशोधन के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लग सकती है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.