मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news two girl students deteriorated due to maggi referred to the district hospital after primary treatment

Sonbhadra News: मैगी खाने से दो छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल रेफर.

मैगी खाने से स्कूली दो छात्राओं की तबियत ख़राब होने से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन में छात्राओं को सीएचसी चोपन भर्ती कराया गया, प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल छात्रों को रेफर कर दिया गया। घर से बना मैगी लेकर छात्राएं तीफिन लेकर स्कूल आई थी।

sonbhadra

9:48 PM, Aug 21, 2025

Share:

Sonbhadra News: मैगी खाने से दो छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल रेफर.
logo

घबराहट और सांस फूलने की शिकायत पर जिला अस्पताल रेफर।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: प्रमोद कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र के डाला स्थित निजी कंपनी द्वारा संचालित एक विद्यालय में घर से बनाकर लाई मैगी खाने से दो छात्राएं बीमार हो गई। स्कूल से घर लौटते वक्त निजी विद्यालय की गाड़ी में तबीयत खराब हुई। जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षकों ने बीमार स्कूली छात्रा को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद मौजूद डॉक्टर ने छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अभय सिंह ने बताया दो छात्राओं को इलाज के लिए सीएचसी चोपन लाया गया है। डॉक्टर ने बताया घर से बनाकर मैगी स्कूल ले गईं थी और स्कूल में मैगी खाई थी। दोनों मरीज़ों की हालात गंभीर हो गईं। सांस फूलने और घबराहट की शिकायत होने पर टीचर द्वारा वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन लाया गया। प्राथमिक इलाज़ के बाद गंभीर स्थित बनता देख बेहतर इलाज़ के लिए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

विज्ञापन

Img

बीमार छात्राएं के साथ आई सहपाठी छात्रा ने बताया कि उसकी सहेली को सास लेने में दिक्कत हो रहा है। वह मैगी टिफिन में लाई थी वहीं खाई थी। उसी कारण दोनों छात्रा कोटा की रहने वाली थी दोनों अपने-अपने क्लास रूम में टिफिन की थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद सांस लेने में बहुत ही दिक्कत होने लगा तो स्कूल के गार्ड और अन्य लोग घर के परिजनों को सूचना देकर उपचार के लिए सीएचसी चोपन लाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं अपने घर से अलग-अलग टिफिन लाई थी और दोनों की टिफिन में मैगी ही था। घटना ने अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। अब बच्चों को की सेहत के हिसाब से क्या खाना दिया जाये इसपर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मैगी में कुछ मिलावट थी या फिर उसे रखने और गर्मी में खाने से कोई रिएक्शन हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम संभावित फूड पॉइजनिंग के दृष्टिकोण से जांच करनी चाहिए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.