Sonbhadra News: बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, ऑटो पलटने से आधा दर्जन सवारी घायल.
चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग पर सुबह एक दुर्घटना हुई। अग्रवाल मार्केट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत आधा दर्ज़न लोग घायल हो गए।
sonbhadra
2:17 PM, Sep 10, 2025
Share:


सवारियों से भरी ऑटो डाला नगर की तरफ जा रहे थे।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग पर आज सुबह 9 बजे एक दुर्घटना हुई। अग्रवाल मार्केट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गई।

इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) चोपन पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

अन्य घायलों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया। दुर्घटना के समय ऑटो सलखन से सवारियां लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन

डॉ आकाश कुमार ने बताया कि एक पेशेंट आया है जो रोड इंज्यूरी का केश हैं। इनके हाथ के राइट हैंड पर फैक्चर हुआ है, इनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। उनके साथ कोई अटेंडेंट नहीं है जिसके कारण यह चोपन हॉस्पिटल में ही रुके हुए हैं।

हालांकि इनको आगे भी इलाज की जरूरत है तो इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर भी कर दिया गया है।घायल युवक राज ने बताया कि हम लोग ऑटो में बैठ के जा रहे थे। ट्रक के धक्के से हम लोगों को चोट आई।

कुल मिलाकर ऑटो में सात लोग मौजूद थे। हम सभी को गंभीर चोट आई है और ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गई है ऑटो का नंबर याद नहीं है, लेकिन हम लोगों के गांव के ही यह ऑटो था।