मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news under suspicious circumstances two private buses parked in the workshop caught fire burnt to ashes

Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में वर्कशॉप में खड़ी दो निजी बसों में लगी आग, जलकर खाक.

शक्तिनगर थाना क्षेत्र में अचानक दो बसों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखतेही देखते दोनों बसें जलकर ख़ाक हो गई। घटना उस समय हुई जब दोनों बसें कार्य को लेकर वर्कशॉप पर खड़ी थी और बसों में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था।

sonbhadra

1:50 PM, Nov 22, 2025

Share:

Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में वर्कशॉप में खड़ी दो निजी बसों में लगी आग, जलकर खाक.
logo

धूँ धूँ कर जलती रही बस।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

शक्तिनगर में एक वर्कशॉप पर खड़ी दो निजी बसों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। यह घटना खड़िया बाजार स्थित विश्वजीत वर्कशॉप पर हुई। यह घटना उस समय हुई जब दोनों बसें वर्कशॉप पर खड़ी थीं और उनमें रखरखाव का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि एक बस में काम के दौरान ही आग लगी, जो बाद में दूसरी बस तक फैल गई।

विज्ञापन

Img

हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया, लेकिन आग की लपटों को देखते हुए ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.