Sonbhadra News: कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद में सम्पन्न हुई पीसीएस प्री की परीक्षा, डीएम-एसपी ने केंद्रों का किया निरिक्षण.
सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा जिले में रविवार को दस केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। इस बीच जिले के आलाधिकारी डीएम और एसपी लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परीक्षा केंद्रों का चक्रमण करते देखे गये। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर मिला-जुला रहा। कई परीक्षार्थियों को करेंट अफेयर्स का भाग कठिन लगा, जबकि अन्य विषयों को उन्होंन
sonbhadra
8:16 PM, Oct 12, 2025
Share:


परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने से पहले अभ्यर्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा जिले में रविवार को दस केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। इस बीच जिले के आलाधिकारी डीएम और एसपी लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परीक्षा केंद्रों का चक्रमण करते देखे गये। डीएम बीएन सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नज़र आये।

वही एसपी अभिषेक वर्मा भी पी.सी.एस. परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा निरिक्षण निरीक्षण किया औरपरीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित पायी गई।

हालांकि दोनों पालियों को मिलाकर आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने विभिन्न वजहों से परीक्षा को छोड़ दिया। प्रथम पाली में पंजीकृत 4128 परीक्षार्थियों में से 43.07 प्रतिशत के साथ मात्र 1778 ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वही द्वितीय सत्र में पंजीकृत 4128 परीक्षार्थियों में से 42.95 प्रतिशत के साथ मात्र 1773 ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 2355 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

विज्ञापन
बता दे कि इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 10 केन्द्र बनाए गए थे, परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। शनिवार को परीक्षा केन्द्रों का सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों ने निरीक्षण कर तैयारी का जायजा भी लिया था। प्रारंभिक परीक्षा पहली पाली में सुबह साढ़े 09 बजे से साढ़े 11 बजे तक हुई। जबकि दूसरी पाली 2.30 बजे से 4.30 बजे तक हुई।

कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों की कड़ाई से तलाशी लेने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश मिल रहा था। अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर मशीन से जांच की जा रही थी। इसके अलावा सभी केंद्रों पर डीवीआर, इंटरनेट, सीसीटीवी की व्यवस्था की गई थी। पहली पाली में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में दो केंद्र, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजा शारदा महेश इंटर कालेज

आदर्श इंटर कालेज, चन्द्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज मुडिलाडीह, शहजादा साहब इंटर कालेज रामगढ़, राजकीय माडल इंटर कालेज रामगढ़, गुरूद्वारा इंटर कालेज चोपन के केंद्र में परीक्षा हुई। डीएम बीएन सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज मुड़िलाडीह घोरावल का निरीक्षण किया।

वही परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर मिला-जुला रहा। कई परीक्षार्थियों को करेंट अफेयर्स का भाग कठिन लगा, जबकि अन्य विषयों को उन्होंने आसान बताया। प्रयागराज से आई एक परीक्षार्थी ने बताया कि उनका पेपर अच्छा गया, लेकिन करेंट अफेयर्स का सेक्शन चुनौतीपूर्ण था। वाराणसी से आए शिवकुमार गुप्ता ने भी करेंट अफेयर्स को कठिन बताया और कहा कि इसमें 2025 से लेकर 2021-22 तक के प्रश्न शामिल थे। वहीं, चंदौली के रोहित सिंह ने कहा कि यह पेपर पिछली बार की तुलना में आसान था, हालांकि कुछ प्रश्न कठिन जरूर थे।