Sonbhadra News: कंपोजिट विद्यालय में गुणवताविहीन मिड-डे मिल मिलने का वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों में गुस्सा.
कोन ब्लॉक स्थित कंपोजिट विद्यालय में गुणवताविहीन मिड-डे मिल मिलने का वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हलचल तेज़ हो गईं है। खराब आटा और चावल समेत सड़ा केला देख ग्रामीण और ज्यादा भड़क गए। विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का भी आभाव का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
sonbhadra
1:01 PM, Aug 19, 2025
Share:


सड़ा केला स्कूली बच्चों को दिए जाने से भड़के अभिभावक और ग्रामीण
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
कोन ब्लॉक स्थित करइल गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता का मामला को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा। ख़राब मिड-डे मील की शिकायत छात्र अपने अभिभावकों से कई बार कर चुके थे फिर भी स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी से बाज़ नहीं आ रहा था।

सोमवार की सुबह 10 बजे ग्रामीण इक्कठा होकर मिड-डे मील की शिकायत पर विद्यालय पर धमक पड़े। अभिभावकों की जांच के दौरान आटे और चावल में कीड़े पाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को दिए जा रहे केले भी सड़े हुए थे। ग्रामीण विद्यालय प्रशासन की तरफ से स्कूली बच्चों के प्रति अनियमितता बरतने पर भड़क गए और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की स्थिति अत्यंत खराब है।

शौचालय में घास-फूस और कूड़ा-कचरा भरा है। जो स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए बरासत में खतरा बन हुआ है। क्योकि जहरीले जीव-जंन्तु अपना ठिकाना ऐसे जगहों पर बना लेते है और ऐसे में कभी भी छात्रों के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था चरमरा गईं है टोटी में पानी नदारद है तो टंकी क्षतिग्रस्त हो चूका है। गंदे पानी का इस्तेमाल न सिर्फ पीने में बल्कि भोजन पकाने में भी किया जा रहा है।
विज्ञापन

जो स्वास्थ्य के लिए बिलकुल ठीक नहीं है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे फोन पर उपलब्ध नहीं हुए। खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि जन्माष्टमी मनाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था।

ग्रामीणों के आरोपों के बाद प्रभारी अध्यापक को स्कूल से हटाकर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है। कुल मिलाकर देखा जाये तो कोन ब्लॉक क्षेत्र के हर मामले में जनता और बच्चों के प्रति उदासीन रवैया देखने को मील रहा है। रोड की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। बिजली रानी भी घंटों आंख मिचोली का खेल खेलती है।

सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना पर तो पालिता पहले से ही लगा हुआ है। कई बार विरोध प्रदर्शन पर भी क्षेत्र की स्थित में सुधार नहीं आया है। सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर है क्षेत्र में फ्लोरइड से अपंग होने का मामला राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा फिर भी प्रशासन कोन क्षेत्र के लोगों के हित में कोई कारगार कदम नहीं उठा सकी, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मील रहा है।