Sonbhadra News: विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न, हिंदू समाज में बंधुता, सहयोग और स्वाभिमान को मजबूत करने के उद्देश्य से हुआ आयोजन.
चोपन स्थित दुर्गा पंडाल में बुधवार को विराट हिंदू सम्मेलन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हिंदू समाज में बंधुता, प्रेम, सहयोग और स्वाभिमान को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।
sonbhadra
7:23 PM, Dec 17, 2025
Share:


काशी प्रांत सह प्रचारक सुनील जी ने समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रनिर्माण में नागरिकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन स्थित दुर्गा पंडाल में बुधवार को विराट हिंदू सम्मेलन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हिंदू समाज में बंधुता, प्रेम, सहयोग और स्वाभिमान को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काशी प्रांत सह प्रचारक सुनील जी ने समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रनिर्माण में नागरिकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने जोर दिया कि एक संगठित समाज ही आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ सकता है।
विज्ञापन
सम्मेलन की अध्यक्षता रेलवे इंटर कॉलेज, चोपन के पूर्व प्राचार्य हरि प्रकाश शुक्ल ने की। उन्होंने सामाजिक समरसता, नैतिक मूल्यों और आपसी सहयोग को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। मुख्य अतिथि निषाद वंशीय बाबा अजय जी महाराज ने अपने संबोधन में धर्म, सेवा और संस्कारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि नीतू तिवारी और रामेश्वर गोंड़ ने भी समाज को संगठित रहकर सकारात्मक दिशा में कार्य करने का संदेश दिया। सम्मेलन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने विशेष रूप से युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सकल हिंदू समाज आयोजन समिति द्वारा किया गया।
इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जनार्दन बैसवार ने किया। अंत में आयोजकों ने उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आलोक जी (जिला प्रचारक), संजीव तिवारी (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जुगैल), राकेश पाण्डेय बिंदू, ओम प्रकाश, गणेश तिवारी, बिनोद सिंह बंटी, सुनील सिंह, नागेश्वर प्रसाद गोंड, प्रदीप अग्रवाल, मनीष प्रताप सिंह, संजय केशरी, मुरली पाठक, तेजवंत पाण्डेय, मिनू चौबे, डॉ. सत्येन्द्र आर्य, मनमोहन निषाद, परशुराम केशरी, राहुल सिंह, धर्मेन्द्र जायसवाल, विरेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र जायसवाल, अनूप गुप्ता, हिमांशु प्रियदर्शी, पम्मी केशरी और हिमांशु गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
