क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news why was the love couple murdered the crime was carried out in sonbhadra after being called 1700 km away a sensational revelation by the police

Sonbhadra News: पडोसी से बहन ने किया लव मैरेज तो नाराज पांच भाइयो ने 1700 किलोमीटर दूर से बुलाकर बहन बहनोई को दे दी खौफनाक मौत.

यूपी के सोनभद्र जिले में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती के भाइयों ने दोनों को गुजरात से 1700 किलोमीटर दूर बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने युवती के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी भाई फरार हैं।

sonbhadra

4:40 PM, Oct 8, 2025

Share:

Sonbhadra News: पडोसी से बहन ने किया लव मैरेज तो नाराज पांच भाइयो ने 1700 किलोमीटर दूर से बुलाकर बहन बहनोई को दे दी खौफनाक मौत.
logo

मृतक मुन्नी और दुक्खन की फ़ाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र। जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस ऑनर किलिंग के आरोप में युवती के दो सगे भाइयों मुन्ना और राहुल को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड में शामिल मृतका के तीन भाइयो समेत परिवार के चार सदस्यों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है।

Img

आरोपियों ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को गुजरात से लगभग 1700 किलोमीटर दूर बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। 24 तारीख की सुबह हाथीनाला थाना के खोखा क्षेत्र की झाड़ियों में एक महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर पर चोट के निशान पाए गए।

Img

सनसनी खेज खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेवक वर्मा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास शुरू किया और अन्य राज्यों की पुलिस से भी जानकारी साझा की। जांच के दौरान, मृतक महिला की पहचान मुन्नी देवी के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी मुन्ना और राहुल, जो पटना, बिहार के निवासी हैं, मुन्नी के सगे भाई हैं।

Img

पूछताछ में यह सामने आया कि यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है। मुन्नी देवी और उनके प्रेमी दुखन एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों ने भागकर शादी कर ली थी और गुजरात में रह रहे थे। परिवार को उनकी शादी मंजूर नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने मुन्नी को यह कहकर गुजरात से ट्रेन से बुलाया कि वे घर पर धूमधाम से उसकी शादी करवाएंगे। इसके बाद, हाथीनाला के पास मुन्नी और उसके प्रेमी दुखन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

आरोपियों की निशानदेही पर प्रेमी दुखन का शव अवशेष भी बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले में मुन्नी के अन्य सगे भाइयों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दे रही है। गुजरात में दुखन के भाई ने मुन्नी के भाइयों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसकी जानकारी भी जांच में सहायक सिद्ध हुई। मुन्नी और दुखन साथ जीवन बिताना चाहते थे,

Img

लेकिन उनके भाइयों को यह पसंद नहीं था। हत्या के बाद आरोपी बिहार भाग गए थे। मुन्नी के अन्य भाइयों के नाम अवधेश, राकेश, मुकेश बताए गए हैं। मुन्ना बिहार में रहता था, जबकि बाकी भाई गुजरात में काम करते थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया मुन्नी का भाई जिसका नाम मुकेश और राकेश यह दोनों साथ में गुजरात से चले थे मुन्नी औरउसके प्रेमी दुखन को लेकर के कि आपकी शादी हम घर में कराएंगे धूमधाम से पर उन्होंने यहां पर पहले से सुनियोजित तरीके से मिर्जापुर जनपद में वह उतरे हैं

Img

मिर्जापुर स्टेशन उतरने के बाद वहां इसका दूसराभाई मुन्ना और एक डीसीएम लेकर के आया था। उस डीसीएम में यह सब बैठे और वहां से बिहार की तरफ निकलेरास्ते में हाथीनाला के जंगलों के आसपास उन्होंने एक्सक्यूज बनाया सोच करने का और वहां पर नीचे उतर करके यह हत्या कारित की गई।  हत्या में एक मुन्नी का शव वही प्राप्त हुआ था और जो मुन्नी का प्रेमी है दुखन उसका शव कुछ दूर आगे जाकर के दुद्धी थानाक्षेत्र में इन्होंने डिस्पोज किया था। वह भी हमने रिकवर कर लिया।

Img

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सर पर चोट आई है और इसमें ऐसाप्रतीत हुआ कुछ असलहे का इस्तेमाल हुआ है कुछ राउंड प्राप्त हुए थे उस टाइम। अभी यह विवेचना का विषय है, जब बाकी के अभियुक्त में पकड़े जाएंगे तो फिर इसमें क्लियर हो पाएगा कि एक्जेक्टली किस हथियार के थ्रू मर्डर किया है। आरोपियों को जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार किया है और इसमें जो डीसीएम प्रयोग किया गया था उस डीसीएम भी कब्जे में ले लिया गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.