Sonbhadra News: पडोसी से बहन ने किया लव मैरेज तो नाराज पांच भाइयो ने 1700 किलोमीटर दूर से बुलाकर बहन बहनोई को दे दी खौफनाक मौत.
यूपी के सोनभद्र जिले में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती के भाइयों ने दोनों को गुजरात से 1700 किलोमीटर दूर बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने युवती के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी भाई फरार हैं।
sonbhadra
4:40 PM, Oct 8, 2025
Share:


मृतक मुन्नी और दुक्खन की फ़ाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस ऑनर किलिंग के आरोप में युवती के दो सगे भाइयों मुन्ना और राहुल को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड में शामिल मृतका के तीन भाइयो समेत परिवार के चार सदस्यों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है।
आरोपियों ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को गुजरात से लगभग 1700 किलोमीटर दूर बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। 24 तारीख की सुबह हाथीनाला थाना के खोखा क्षेत्र की झाड़ियों में एक महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर पर चोट के निशान पाए गए।
सनसनी खेज खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेवक वर्मा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास शुरू किया और अन्य राज्यों की पुलिस से भी जानकारी साझा की। जांच के दौरान, मृतक महिला की पहचान मुन्नी देवी के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी मुन्ना और राहुल, जो पटना, बिहार के निवासी हैं, मुन्नी के सगे भाई हैं।
पूछताछ में यह सामने आया कि यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है। मुन्नी देवी और उनके प्रेमी दुखन एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों ने भागकर शादी कर ली थी और गुजरात में रह रहे थे। परिवार को उनकी शादी मंजूर नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने मुन्नी को यह कहकर गुजरात से ट्रेन से बुलाया कि वे घर पर धूमधाम से उसकी शादी करवाएंगे। इसके बाद, हाथीनाला के पास मुन्नी और उसके प्रेमी दुखन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
आरोपियों की निशानदेही पर प्रेमी दुखन का शव अवशेष भी बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले में मुन्नी के अन्य सगे भाइयों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दे रही है। गुजरात में दुखन के भाई ने मुन्नी के भाइयों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसकी जानकारी भी जांच में सहायक सिद्ध हुई। मुन्नी और दुखन साथ जीवन बिताना चाहते थे,
लेकिन उनके भाइयों को यह पसंद नहीं था। हत्या के बाद आरोपी बिहार भाग गए थे। मुन्नी के अन्य भाइयों के नाम अवधेश, राकेश, मुकेश बताए गए हैं। मुन्ना बिहार में रहता था, जबकि बाकी भाई गुजरात में काम करते थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया मुन्नी का भाई जिसका नाम मुकेश और राकेश यह दोनों साथ में गुजरात से चले थे मुन्नी औरउसके प्रेमी दुखन को लेकर के कि आपकी शादी हम घर में कराएंगे धूमधाम से पर उन्होंने यहां पर पहले से सुनियोजित तरीके से मिर्जापुर जनपद में वह उतरे हैं
मिर्जापुर स्टेशन उतरने के बाद वहां इसका दूसराभाई मुन्ना और एक डीसीएम लेकर के आया था। उस डीसीएम में यह सब बैठे और वहां से बिहार की तरफ निकलेरास्ते में हाथीनाला के जंगलों के आसपास उन्होंने एक्सक्यूज बनाया सोच करने का और वहां पर नीचे उतर करके यह हत्या कारित की गई। हत्या में एक मुन्नी का शव वही प्राप्त हुआ था और जो मुन्नी का प्रेमी है दुखन उसका शव कुछ दूर आगे जाकर के दुद्धी थानाक्षेत्र में इन्होंने डिस्पोज किया था। वह भी हमने रिकवर कर लिया।
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सर पर चोट आई है और इसमें ऐसाप्रतीत हुआ कुछ असलहे का इस्तेमाल हुआ है कुछ राउंड प्राप्त हुए थे उस टाइम। अभी यह विवेचना का विषय है, जब बाकी के अभियुक्त में पकड़े जाएंगे तो फिर इसमें क्लियर हो पाएगा कि एक्जेक्टली किस हथियार के थ्रू मर्डर किया है। आरोपियों को जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार किया है और इसमें जो डीसीएम प्रयोग किया गया था उस डीसीएम भी कब्जे में ले लिया गया है।
