Sonbhadra News: ट्रैक्टर में लगे पंखे में साड़ी फंसने से महिला गंभीर रुप से हुई जख्मी, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित.
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां गांव में रविवार की शाम ट्रैक्टर में लगे पंखे से धान ओसाते समय पंखे में साड़ी फंसने से महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई। परिजनों द्वारा घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सको ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
sonbhadra
9:56 PM, Dec 14, 2025
Share:


मृतका अपने पीछे 3 बच्चों को छोड़ गईं।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां गांव में रविवार की शाम ट्रैक्टर में लगे पंखे से धान ओसाते समय पंखे में साड़ी फंसने से महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई। परिजनों द्वारा घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सको ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मंजू देवी 36 वर्ष पत्नी सुरेश प्रजापति निवासी ग्राम मझिगवां घोरावल रविवार की शाम ट्रैक्टर में लगे पंखे से धान ओसा रही थी इसी दौरान उसका साड़ी पंखे में फंसने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए परिजनों द्वारा लाया गया लेकिन चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जिससे कोहराम मच गया। मृतक मंजू को 1 पुत्री व 2 पुत्र नाबालिग है। घोरावल पुलिस चौकी प्रभारी त्रिभुवन नाथ राय ने दुर्घटना का अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए देर शाम करीब 7 बजे महिला के शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। उक्त सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव के हवाले से प्राप्त हुआ।
