Sonbhadra News: बिना एनओसी के 33 केवीए केबिल बिछाने का कार्य जारी, हाइवे सड़क और पटरी को नुकसान का आरोप.
अनपरा में बांसी सब स्टेशन से डिबूलगंज सब स्टेशन तक 33 केवीए की अंडरग्राउंड केबल बिछाने के कार्य में अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठेकेदार और उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अधिकारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) क्षतिग्रस्त हो रहा है।
sonbhadra
9:30 AM, Dec 16, 2025
Share:


नियमों का उल्लंघन कर अंडरग्राउंड केबल बिछाने से राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) क्षतिग्रस्त होने का आरोप।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सोनभद्र के अनपरा औड़ी से शक्तिनगर फोरलेन हाइवे के किनारे बासी सब स्टेशन से डिबूलगंज सब स्टेशन तक बिछाई जा रही 33 केवीए केबिल कार्य को पीडब्लूडी द्वारा बंद करने के आदेश के बावजूद भी सविदाकार दबँगई से कार्य करा रहा है जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया है। बता दे कि दीन दयाल विद्युतकरण योजना के तहत यूपीपीसीएल द्वारा ग्राम बांसी स्थित 132 केवी सब स्टेशन से लेकर डिबूलगंज स्थित सब स्टेशन तक लगभग तीन किमी तक अंडरग्राउंड केबुल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कारपेंशन के अधिकारियो और सविदाकार की मिलीभगत से औड़ी शक्तिनगर फोरलेन हाइवे के किनारे बिना एनओसी के नियम विरुद्ध कार्य कर रहे है।
विज्ञापन
जिससे जहां हाइवे क्षतिग्रस्त हो रहा है तो वही पीडब्लूड़ी के एनओसी के बिना ही कार्य कराकर सड़क और सड़क की पटरी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मामला प्रकाश मे आते ही पीडब्लूडी के जेई प्रवीण कुमार मिश्रा ने सविदाकार को बिना एनओसी के कार्य करने से मना कर दिया फिर भी सविदाकार ने कार्य जारी रखा है जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया है। लोगो का कहना है किलर रोड से विख्यात औड़ी शक्तिनगर फोरलेन की पटरी जहां पहले से नदारद है वही यूपीपीसीएल के अधिकारियो की अनियमितता और गठजोड़ से खुदाई की गई मिट्टी दबने से दुर्घटनाएं बढ़ेगी। बिना गड्ढे मे ईट और बालू डाले ही सविदाकार केबिल को डाल रहा है। जिससे केबिल क्षतिग्रस्त होने से जानलेवा भी साबित हो सकती है।
