मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news wrestling will be organized on 22 september in the new market cultural programs also organized

Sonbhadra News: नई बाजार में 22 सितंबर को होगा कुश्ती का महामुकाबला, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन.

नई बाजार के खेल मैदान में 22 सितंबर को महादंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से दंगल का कार्यक्रम शुरू होगा। वही रात 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

sonbhadra

2:49 PM, Sep 11, 2025

Share:

Sonbhadra News: नई बाजार में 22 सितंबर को होगा कुश्ती का महामुकाबला, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन.
logo

यह वार्षिक आयोजन पूर्वांचल के पहलवानों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होता है।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: कन्हैया लाल यादव, नई बाज़ार।

नई बाजार के खेल मैदान में 22 सितंबर को महादंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पड़ोसी राज्य से हर साल आयोजन में आने वाले झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के पहलवान इस वर्ष भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे से दंगल का कार्यक्रम शुरू होगा। वही रात 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह वार्षिक आयोजन पूर्वांचल के पहलवानों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होता है। इसलिए इस आयोजन में बड़ी संख्या में पहलवान शामिल होते है। बता दे आयोजन की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान आनंद सिंह पटेल संभाल रहे हैं। विमलेश सिंह पटेल संयोजक और जयशंकर पटेल व्यवस्थापक की भूमिका में हैं। अमरनाथ पटेल कार्यक्रम के अध्यक्ष हैं। आयोजन समिति ने उम्मीद जताई है कि हर साल की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में दर्शकों आएंगे, दूर-दराज से लोग इस प्रतियोगिता को देखने आते हैं। कार्यक्रम में पूर्वांचल के साथ-साथ आसपास के राज्यों के पहलवान भी शिरकत करेंगे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.