purvanchal/न्यूज़/sonbhadra news yoga performed in the lap of nature on 11th international yoga day ek earth for a health raha theme 04082025 ziygyg

Sonbhadra News: 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रकृति की गोद में किया गया योग, ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ रहा थीम.

Sonbhadra News: 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रकृति की गोद में किया गया योग, ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ रहा थीम.

12:00 AM, Jun 21, 2025

Share:

Sonbhadra News: 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रकृति की गोद में किया गया योग, ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ रहा थीम.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

ग्यारहवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ थीम पर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट नदी किनारे योगाभ्यास कर एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के साथ अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। बता दे कि दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है। सोनभद्र जनपद के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओं की ओर से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

जिसमे विभिन्न-विभिन्न प्रकार की योग क्रिया कर योग किया गया। वही मशहूर अबाड़ी पिकनिक स्पॉट प्रकृति की गोद में प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत की। जहां सैंकड़ों लोगों के साथ योगा किया। इस दौरान डीएम और एसपी भी मौजूद रहे।

विज्ञापन

प्रभारी मंत्री ने खास मौके पर योग कर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने का सन्देश दिया। जिला प्रशासन ने प्रकृति की विरासत से भरपूर जगह चिन्हित करके मन्त्रमुग्ध कर दिया। रविंद्र जायसवाल ने विरासत पर प्रकाश डालते हुआ कहा योग का उत्पति पहाड़ियों, वादियों और नदियों के बीच ही हुआ था। प्राकृतिक से लिया गया योग और प्राकृतिक के बीच हमलोगों ने शानदार योग किया।

अबाड़ी का बखान करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा गोवा की पहचान होती है समुद्र वहां पर लोग 100-200 फिट पैदल जाते है फिर भी उनके ठोहनी तक पानी रहता है वैसे ही अबाड़ी का पिकनिक स्पॉट क्षेत्र है। लेह लद्दाख की तरह यहां पहाड़ियों की वादिया है जो सुबह-सुबह ठण्ड का एहसास दिलाती है। जो भगवान का दिया हुआ क्षेत्र के लोगों को शानदार गिफ्ट है।

योग दिवस पर प्रशासन के लोगों ने स्थान का चयन किया और चेंज करने के बाद यह लगा बनारस से प्रयागराज मिर्जापुर के बगल में शानदार प्राकृतिक का केंद्र मौजूद है, जहां नेचुरल योग करना सुखद एहसास दिलाता है। रविंद्र जायसवाल ने कहा योग मन, मस्तिक और शरीर को स्वस्थ करता है इसलिए सभी को अपने जीवन में योग अपनाना चाहिए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.