मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news young man fatally attacked for picking up 2 grams got 27 stitches

Sonbhadra News: 2 चना उठाने पर युवक पर जानलेवा हमला, लगे 27 टांके.

चोपन थाना अंतर्गत आने वाले डाला चौकी क्षेत्र के डाला बाडी सिक्टहवा टोला में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना दो दाना चना उठाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें दुकानदार के परिचित लोगों ने युवक पर पीछे से हमला कर दिया। पीड़ित युवक ने बताया कि यह घटना एक शराब की दुकान पर हुई थी।

sonbhadra

11:32 PM, Nov 6, 2025

Share:

Sonbhadra News: 2 चना उठाने पर युवक पर जानलेवा हमला, लगे 27 टांके.
logo

घायल युवक ने खुद बताई घटना की आप बीती।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान के पास मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार शाम को डाला के लंड़गा मोड स्थित शराब दुकान पर कमलेश यादव नामक युवक को दुकानदार और उसके साथियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शाम 6:30 से 7:00 बजे के बीच हुई। कमलेश यादव (पुत्र राजा राम यादव) शराब खरीदने दुकान पर पहुंचे थे। दुकान के पास चना बेचने वाली ठेली से उन्होंने दो दाने उठाकर खा लिए। इस बात पर दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी और चना उठाने पर कड़ी आपत्ति जताई। कमलेश ने सफाई देने की कोशिश की कि वह खरीदारी करने आए हैं, लेकिन बात बिगड़ती देख वह वहां से जाने लगे।

इसी दौरान पीछे से आए चार-पांच युवकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने लोहे की चीज से लगातार वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े। हमले में कमलेश के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मारपीट इतनी अंधाधुंध थी कि वह हमलावरों को ठीक से पहचान नहीं सके। हमले की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और कुछ परिचितों ने कमलेश के रिश्तेदारों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें फौरन एक क्लीनिक पहुंचाया गया। कमलेश यादव ने बताया, "मैंने सिर्फ दो चना खाए, लेकिन दुकानदार ने गाली दी और लड़कों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया।

Img

" पीड़ित ने चौकी इंचार्ज को लिखित आवेदन देकर घटना का विस्तृत ब्योरा दिया और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि लंड़गा मोड पर शराब दुकान के इर्द-गिर्द नशे की हालत में विवाद अक्सर खूनी संघर्ष में बदल जाते हैं। ग्रामीणों ने शराब दुकानों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.