Sonbhadra News: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.
बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजानी के टोला कोलिनमाड में एक युवक का शव पेड़ के नीचे मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। वही परिजन कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे है।
sonbhadra
7:30 PM, Nov 7, 2025
Share:


अंजानी गांव के कोलिनमाड टोला में बैजनाथ खेरवार घर के सामने शव बरामद हुआ।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजानी के टोला कोलिनमाड में एक युवक का शव पेड़ के नीचे मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई में जुट गई और फारेंसिक टीम व उच्चाधिकारियों का इन्तजार करती रही। परिजनों ने बताया की संतोष कुमार पुत्र सुरेश चंद्र हलवाई 25 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत अंजानी के टोला कोलिनमाड दिन भर खेत जोताई कर शाम को घर से किसी काम से चट्टी के तरफ गया था जब रात भर घर नही लौटा तो परिजन सोचे की किसी के साथ कहीं गया होगा लेकीन जब शुक्रवार को सुबह भी नही लौटा तो परिजन फ़ोन करने लगे लेकीन कोई जवाब नही मिला तो खोजबिन करने में जुट गए।
विज्ञापन
मृतक का भाई रूपनारायण व परिजन खोजबीन करते-करते घर से एक किलोमीटर दूर एक पेड़ के नीचेउसे मृत अवस्था में देखे तो पाव तले जमीन खिसक गई और चीख पुकार मच गई। परिजनो ने बताया की तीन दिन पहले गांव के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर झगडा लड़ाई हुआ था इसी दौरान जान से मारने की धमकी दी थी और वह लोग गांव से गायब भी है। इस बाबत मौके पर पहुंचे बभनी प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया की परिजन कुछ लोगो पर हत्या का आरोप लगा रहे है। प्रथम दृष्टिया संदिग्ध परिस्थित में मौत प्रतीत हो रहा है। मौके पर फारेंसिक टीम जांच में आ रही है । जांच के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया जाएगा। कल पीएम के लिए भेजा जाएगा पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत कैसे हुई स्पष्ट हो पाएगा।
