Chandauli News: जनपद दौरे पर आ रहे है उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार 30 नवंबर को जनपद दौरे पर रहेंगे। उपमुख्यमंत्री पहले वाराणसी आएंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा वाराणसी से दिन में बारह बजे प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात वाराणसी और चंदौली में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जनपद में निरिक्षण के क्रम में उपमुख्यमंत्री एक गौशाला और जिला अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

कलेक्ट्रेट सभागार में उपमुख्यमंत्री जनपद चंदौली में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित प्रगति सूचनाओं के साथ सायं चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। वही उपमुख्यमंत्री बीजेपी जिला कार्यालय भी जाएंगे जहां संगठन की बैठक को भी सम्बोधित करेंगे।