Chandauli News: नेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर किया सबको मंत्रमुग्ध.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबूरी कस्बा स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। मुख्य अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पाठक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सूर्य मुनि तिवारी को माल्यार्पण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा और वार्षिक उत्सव एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। वहीं विद्यालय प्रबंधक अरुण पाठक ने भी शिक्षा के साथ संस्कार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, रामायण मंचन, पंजाबी सांग और नाटक जैसी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक भी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और तालियों से उनका उत्साहवर्धन करते रहे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर शंभू नाथ, गया सिंह, सोनू केशरी, आलोक सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।