Chandauli News: ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे, चार की मौत.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास बीती रात लगभग 11 बजे बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना में बोलेरो सवार कुल 04 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 04 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार शहाबगंज के पालपुर गांव से किसी कार्यक्रम को सम्पन्न कर बोलेरो में सवार होकर आठ लोग गुरुवार की रात चकिया से होकर नौगढ़ मधुपुर मार्ग से सोनभद्र जिले के रेनूकोट जा रहे थे। बोलेरो अभी नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

ट्रक की टक्कर से बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नौगढ़ पुलिस ने घायलों को सोनभद्र के मधुपुर में अस्पताल में भर्ती कराया,

जबकि मृतकों के शव बोलेरो से निकालकर जिला अस्पताल भेज दिए गए। मृतकों में 45 वर्षीय ईश्तखार अहमद उर्फ प्रधान पुत्र शेरा अली निवासी पालपुर थाना शहाबगंज चंदौली, 50 वर्षीय अख्तर अंसारी पुत्र अज्ञात, 34 वर्षीय हकीमुन निशा पत्नी शाहजहाँ, 07 वर्षीय सायना पुत्री राजा समस्त निवासी कमरहट्टी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

वहीं, इस घटना में एक पुरुष और तीन महिलाएं समेत चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।