Chandauli News: ड्रिल मशीन में फंसी ओढ़नी, गला कसने से महिला रेल कर्मचारी की दर्दनाक मौत.

Story By:संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर,
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्लान डिपो कॉलोनी में स्थित डीडीयू रेल मंडल के प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना में सोमवार की सुबह पौने ग्यारह बजे ड्रिल मशीन पर कार्य करते समय ओढ़नी मशीन में फंसने के कारण गला दबने से महिला कर्मचारी नीतू की मौत हो गई। आनन-फानन में लोगों ने महिला कर्मचारी को मंडलीय रेल अस्पताल पहुंचाया। जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने महिला रेल कर्मी को मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी की मौत की खबर सुनते ही रेल कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार बिहार के दानापुर के खग़ौल निवासी 32 वर्षीय नीतू कुमारी प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के अंतर्गत संरचना शाला अनुभाग के हेवी गार्डर -01 सेक्शन में तकनीशियन -01 (मशीनिस्ट) के पद पर कार्यरत थी। वही प्लांट डिपो कॉलोनी में क्वार्टर नंबर 1481 में अपने पति एवं दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहती थी। मृतका के पति चन्दन कुमार डीडीयू रेल मंडल में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं।साथी महिला कर्मचारी मौत की खबर सुनते ही प्लांट डिपो इंजीनियरिंग के कर्मचारी, अधिकारी एवं यूनियन के नेता मंडलीय अस्पताल पहुंच गए।

जिसमें मुख्य कारखाना प्रबंधक, वारिज नयन, अधिशासी इंजीनियर, एस के राय, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, राजीव कुमार सिंह, सहायक इंजीनियर, घनश्याम राय, ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान, राजेश निषाद, केदारनाथ तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे। सूचना पर पहुंची मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।