Sonbhadra News: सड़क हादसे में 7 श्रद्धालु घायल, नींद आने की वजह से हुआ हादसा.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ में महाकुंभ स्नान करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार पलट गई। जिसमें सात श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में महिला भी शामिल रही। घायलों ने बताया कि सभी श्रद्धालु बीजपुर के सरसोती से एक कार में सवार होकर सभी श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने के लिए निकले थे। जवारीडाड़ के पास कार पलटने से सभी सवार घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा के एंबुलेंस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को तत्काल एक ही बार में सातों घायलों को सीएचसी चोपन पहुंचा। घायलों में संजय केशरी पुत्र मोतीलाल (42) निवासी सिरसोती, बीजापुर, सोनभद्र, पार्वती देवी पत्नी संजय केशरी (40), कौशल्या देवी पत्नी मुन्नीलाल पाल (60) निवासी सिरसोती, जतक देवी पत्नी जगदीश जायसवाल (62) निवासी सरसोती, मुकेश कुमार पुत्र रामआधार गौड (20), निवासी सिरसोती, ममता देवी पत्नी रामआधार (45) निवासी सिरसोती, रामआधार गौड पुत्र बिक्रम गौड (65) निवासी सरसोती बीजपुर, सोनभद्र शामिल रहे।

घायलों की माने तो चालक को नींद आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गईं और बिजली के खंभे से टकरा कर थम गईं। जिससे बड़ी घटना तल गईं।