Sonbhadra News: शौचालय प्रयोग करने के विवाद में पेट्रोल पम्प संचालकों ने भांजी लाठी, श्रद्धालुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के डूभा में स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पम्प के संचालक का लाठी डंडे भांजने का विडियो सामने आया है। जिसमें संचालक श्रद्धालुओं पर लाठी बरसा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मामले का एनसीआर दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड बभनी के डूभा गांव के समीप स्थित पेट्रोल पम्प पर शौचालय में ताला बन्द होने से को लेकर श्रद्धालुओं से हुई नोंक-झोंक के बाद पेट्रोलपंप संचालकों ने लाठी डंडे से लैस होकर मार पीट की।

जिसका विडियो वायरल हो रहा है, वायरल विडियो में पेट्रोल पम्प से जुड़े लोगों लाठी डंडे से लैस होकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं।बता दें कि महाकुम्भ स्नान के बाद घर वापस जाते समय छत्तीसगढ़ निवासी कुछ लोग शौच के लिए रविवार की सुबह रूक गये। पेट्रोलपंप संचालक को नागवार लगा और आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर श्रद्धालुओं पर प्रदर्शन किया।

मामले की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने सुनील कुमार, नागेन्द्र कुमार, भूपेंद्र सिंह, चोलापुर वाराणसी 170,126,135 बीएनएसएस के तहत एनसीआर दर्ज कर लिया है।मामले के बात भाजपा मण्डल अध्यक्ष लाल केस कुशवाहा ने पेट्रोल पम्प संचालक व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने वायरल वीडियो की बाबत बताया कि सुबह ग्राम संवरा बभनी स्थित भारत पेट्रोलियम टंकी पर यात्रियों और पेट्रोल कर्मियों के बीच एक छोटे बच्चे द्वारा शौच को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। जिसमे पेट्रोल पंप कर्मियों के द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट की गई थी। मामला का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।