Chandauli Video: पुलिसकर्मी का पिस्टल छीनकर भाग रहे गैंग रेप के आरोपी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली.

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर।
चंदौली। नौगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच नौगढ़ थाना क्षेत्र के दिलबरवा पहाड़ी पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी। आनन फानन में दोनों बदमाशों को नौगढ़ सीएचसी ले जाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आपको बता दें नौगढ़ थाने में 9 अगस्त को गैंगरेप के मामले में दर्ज मुकदमे में इन दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और इनको कोर्ट में रिमांड के लिए पेश करने के लिए पुलिस ले जा रही थी ।

जानकारी के अनुसार नौगढ़ थाना क्षेत्र के गहिला बाबा क्षेत्र में 8 अगस्त को एक नाबालिक छात्रा से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र की निवासी इंटर की छात्रा अपने दोस्त के साथ नौगढ़ के पिकनिक स्पॉट पर घूमने आई थी। इस दौरान तीन युवकों ने इंटर की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। 9 अगस्त को इंटर की छात्रा के परिजन नौगढ़ थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

वही घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस आरोपियों में गिरफ्तार करने में जुट गई थी। नौगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों को रिमाइंड पर लेने के लिए कोर्ट ले जा रही थी। नौगढ़ थाना क्षेत्र के दिलबागरा पहाड़ी के पास नौगढ़ चकिया मार्ग पर पुलिस की गाड़ी खराब हो गई। इस दौरान नौगढ़ थाना क्षेत्र के जय मोहनी इलाके के रहने वाले दोनों आरोपी अभिषेक यादव और सुनील यादव ने मौका देखकर पुलिसकर्मी का पिस्टल छीन लिया और जंगल में भागने लगे।

इस दौरान पुलिस टीम ने जब दोनों को पीछा किया तो मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लग गई। दोनों बदमाशों को पुलिस ने नौगढ़ सीएससी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस टीम कोर्ट ले जा रही थी। इस दौरान पुलिस गाड़ी खराब होने के दौरान दोनों बदमाश पुलिसकर्मी का पिस्टल छीन कर जंगल की तरफ भागे। इस पर भाग रहे बदमाशों का पुलिस टीम ने पीछा किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लग गयी। दोनों को नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। स्वस्थ होने के बाद कोर्ट के समक्ष दोनों को पेश किया जाएगा।