Chandauli News: हमलावरों की गिरफ्तारी होने तक नहीं करेंगे बिजली बिल की वसूली.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवारे गांव में शुक्रवार को संविदा बिजली कर्मियों की पिटाई से नाराज साथी कर्मियों ने शनिवार को पीडीडीयू नगर स्थित अग्रवाल सेवा संस्थान में पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के नेतृत्व में बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान सभी कर्मियों ने भोगवार गांव में हुई घटना की निंदा की। इस मौके पर संविदा कर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। संगठन के जिलामंत्री अखिलेश मिश्रा ने कहा कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। तब तक सभी कर्मी राजस्व वसूली कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर कर्मियों ने बकाए बिल वसूली के दौरान किसी अधिकारी के साथ होने या फिर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की मांग की। बैठक में अबरार अली, जगदीश शर्मा, हंसराज, रंजीत, अजीत, श्रीप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।