Sonbhadra News: ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर ग्रामीण से लिए गए 25 हज़ार, फिर भी नहीं सुधरे हालात, ग्रामीणों ने दिया सीडीओ को ज्ञापन.

Story By: कन्हैया लाल यादव, वैनी।
सोनभद्र।
विकास खंड नगवा के सरईगाढ़ गांव के नकटुआ सेमरवाटाड के ग्रामीण शनिवार को एकजुट होकर तहसील दिवस पहुंचे। जहां पर ख़राब ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग को लेकर सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। बता दे कि बिजली ट्रांसफार्मर ना लगने से ग्रामीण लोग बहुत परेशान है। कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी सुनवाई न होता देख ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर ज्ञापन सौपा।

वही सीडीओ ने ग्रामीणों से मिले ज्ञापन पर उचित पहल का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 25 kva का ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर सभी ग्रामीणों ने 25000 कि धनराशि दी थी। बावजूद पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया गया जो 2 दिन में जल गया। जबकि दोबारा ट्रांसफार्मर बदलने कि मांग पर बिजली कर्मी जातिसूचक गाली देता है।

ग्रामीण कुंती ने बताया कि तहसील दिवस पर हम अपनी समस्याओं को लेकर इक्क्ठा आये हुए है। खराब ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर ज्ञापन दिया गया हैं। जबकि लाइनमैन ने ₹25000 लेकर नया ट्रांसफार्मर देने की बजाय पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया और वो ट्रांसफार्मर 2 दिन भी नहीं चला। जिस वजह से पानी से लेकर कई आवश्यक चीजों की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।

अंधेरा में बाल बच्चे रहने पर मजबूर है। कुंती ने आरोप लगाया कि दोबारा पैसे की मांग लाइनमैन द्वारा कही जा रही है। लेकिन हम लोग गरीब आदमी कहां से बार-बार पैसे का इंतजाम करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर महीने भर हो गया है लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है। पानी की भी समस्या बहुत ज्यादा हो गई है।

पानी न होने की वजह से फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गया है। पैसे देने की बावजूद ट्रांसफार्मर खराब लगा दिया जिस वजह से ट्रांसफार्मर दोबारा जल गया। अब हम चाहते हैं कि नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। जिससे फसल में प्रयाप्त पानी और क्षेत्र में उजाला सहित अन्य समस्याओं से निजात मिल सके।