Sonbhadra News: यूपी में मोबाइल छिनौती, बंगाल और बिहार में करते थे सप्लाई, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र। शक्तिनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। शक्तिनगर पुलिस द्वारा जयन्त मार्ग पर उर्जा द्वार तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही थी कि थाना शक्तिनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सण्डे मार्केट में कुछ अजनबी लड़कों द्वारा मार्केट में भीड़-भाड़ देखकर मोबाइल चोरी करने के फिराक में है। सूचना पर सण्डे मार्केट पहुंची शक्तिनगर पुलिस द्वारा झपट्टा मार 05 अन्तरर्राज्यीय अभियुक्तगण एवं 01 बाल अपचारी को धर दबोचा गया और उनकी निशानदेही पर भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 60 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि शक्तिनगर थाने में आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया प्रार्थना पत्र में बताया गया कि हमारे मोबाइल बीना मार्केट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीन लिए गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर शक्तिनगर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 140/24 धारा 304 बीएनएस दर्ज किया गया। सोमवार की सुबह पता चला कि जो गैंग चोरी की घटना में लिप्त है वो संदिग्ध लोग संडे मार्केट में घूम रहे हैं। तत्काल शक्तिनगर पुलिस मौके पर जाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर किराए के कमरे से उन लोगों से 60 मोबाइल बरामद किए गए।

अभियुक्तों में 1. कुन्दन कुमार महतो पुत्र कुलेश महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 36 वर्ष। 2. गौतम कुमार महतो पुत्र आनन्द प्रसाद महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 39 वर्ष। 3. अर्जुन मण्डल पुत्र राकेश मण्डल निवासी बास केला थाना तेलझाड़ी जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 18 वर्ष। 4. गोविन्द कुमार महतो पुत्र स्व० लक्ष्मी प्रसाद महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 25 वर्ष। 5. गोगा नोनिया पुत्र बेचन नोनिया निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 42 वर्ष। 6- एक बाल अपचारी। सभी अपराधी झारखंड के रहने वाले है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। इनका आपराधिक इतिहास बिहार झारखंड महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-प्रयागराज में भी इनके द्वारा क्राइम किये गए है, वारदात के मुकदमे दर्ज है। चोरी की मोबाइल को बेचने के लिए गिरोह के पास स्पेशल आदमी था जो बंगाल या बिहार में मोबाइल लेकर जाता था और ईएमआई चेंज करके बेचता था।