Sonbhadra News : रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी के इंजन में फंसी मोटरसाइकिल, बाल-बाल बचा युवक.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना अंतर्गत मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले अनपरा की ओर से चोपन की तरफ जा रही मालगाड़ी के इंजन में एक मोटरसाइकिल फंस गई गनीमत रहा मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गया। बड़ी हादसा टला मिली जानकारी अनुसार अपने घर से अनपरा बाजार करने जा रहा कथित धुर्वाह निवासी युवक मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले रेलवे पास अंडरपूल न होने से ट्रैक पार कर रहा था।

इस दौरान स्टेशन से कुछ दूर पहले अनपरा की ओर से चोपन की ओर जा रही मालगाड़ी के इंजन के चपेट में आ गया। बाइक फंसने के कारण मालगाड़ी कथित घंटों स्टेशन पर खड़ी रही जिसे देखकर रेलवे विभाग के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुचे रेलकर्मियों ने मालगाड़ी के इंजन में फंसे बाइक को निकाल कर मालगाड़ी को रवाना किया।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ चोपन रुपेश कुमार ने बताया की घटना गुरुवार की है एक युवक की मोटरसाइकिल रेलवे ट्रैक में फस गयी थी।

रेलवे कर्मचारियों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया। मोटरसाइकिल सवार युवक इस दौरान फरार हो गया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है। किसी भी प्रकार के जान-माल की हानी नहीं हुई है। ग्रामीणों ने अंदारपार पुल बनाने को लेकर कई बार रेल विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा हैं।